मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों में सबसे ज्यादा कोविड एंटीबॉडी, केरल में सबसे कम,आई सी एम आर सर्वे मे खुलासा

Updated on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रदेश के लिए अच्छी खबर सामने आई  है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और गुजरात समेत देश के कई राज्यों के लोगों में 70 फीसद से अधिक कोविड एंटीबॉडी पाई  गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा पिछले महीने कराए गए सीरो सर्वे की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मध्य प्रदेश की 79 फीसदी  और राजस्थान की 76 फीसदी आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी है। वहीं, इस मामले में केरल सबसे पीछे है। यहां के सिर्फ 44 फीसदी लोगों में ही एंटीबॉडी मिली है।

केंद्रीय मंत्री Scindia ने इंदौर को दी बड़ी सौगात, CM ने जताया आभार, 28 अगस्त से निजी विमान सेवा शुरू

मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान कोविड-19 एंटीबॉडी के मामले में दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट के अनुसार जून-जुलाई में राजस्थान के विभिन्न शहरों से कुल 1,226 रैंडम सैंपल लिए गए। जब इन नमूनों का परीक्षण किया गया तो 934 नमूनों में एंटीबॉडी पाई  गई। इस सर्वे रिपोर्ट ने राज्य के लोगों में कोविड एंटीबॉडी की मौजूदगी का संकेत दिया है।

नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे की सड़क हादसे में मौत, शिवराज-दिग्विजय ने जताया शोक

रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश अपनी 79 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे है, जबकि राजस्थान 76.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, बिहार के लोगों में 75.9 प्रतिशत, गुजरात में 75.3 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 74.6 प्रतिशत, उत्तराखंड में 73.1 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 71 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 70.2 प्रतिशत एंटीबॉडी पाइ गई है।

इसी तरह कर्नाटक के 69.8 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली है। इसके बाद, तमिलनाडु में 69.2 फीसदी , ओडिशा में 68.1 फीसदी , पंजाब में 66.5 फीसदी , तेलंगाना में 63.1 फीसदी , जम्मू-कश्मीर में 63 फीसदी , हिमाचल प्रदेश में 62 फीसदी , झारखंड में 61.2 फीसदी , पश्चिम बंगाल में 60.9 फीसदी , हरियाणा 60.1 फीसदी , महाराष्ट्र 58 फीसदी , असम 50.3 फीसदी  और केरल में सबसे कम 44.4 फीसदी  एंटीबॉडी मिली है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News