अफरीदी के बयान पर बोले गृहमंत्री राजनाथ, ‘कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा’

Published on -
-Home-Minister-Rajnath-singh-statement-on-shahid-afridi-kashmeer-statement

नई दिल्ली| पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के कश्मीर को लेकर दिए बयान पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया है| उन्होंने कहा है कि “बात तो ठीक कही उन्होंने। वो पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे कश्मीर क्या संभालेंगे। कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा”। इससे पहले, पाक क्रिकेटर अफरीदी का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने अपने देश और वहां की नई सरकार के रुख के विपरीत बयान देते हुए कहा है कि उनका देश कश्मीर पर कब्जा करना नहीं चाहता क्योंकि वह अपने चार प्रांतों को ही संभाल नहीं पा रहा है। 

दरअसल, शाहिद अफरीदी ने लंदन में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि, ‘पाकिस्तान को कश्मीर की जरूरत नहीं है। वह तो अपने चार राज्य ही नहीं संभाल पा रहा है। इसलिए कश्मीर को आजाद मुल्क बनने दो। हालांकि बाद में अफरीदी ने सफाई देते हुए ट्वीट में कहा कि मेरे बयान को भारतीय मीडिया ने गलत लिया। मैं अपने देश के लिए जुनूनी हूं और कश्मीरियों के संघर्षों की बहुत इज्जत करता हूं। मानवता को जीवित रहना चाहिए और उन्हें अपने अधिकार मिलने चाहिए। अफरीदी कश्मीर को लेकर अक्सर बयान देते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने मुल्क पाकिस्तान को आईना दिखाया है। उनके बयान से पाकिस्तान की ही किरकिरी हो रही है| 

अफरीदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री ने कहा,  ‘बात तो ठीक कहा उन्होंने, वे पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे तो कश्मीर क्या संभालेंगे। कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा।’ 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News