फेसबुक पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना, देने होंगे 35 हजार करोड़ रुपए

huge-penalty-on-facebook

नई दिल्ली। यूएस फ���डरल ट्रेड कमिशन टेक्नॉलजी कंपनी फेसबुक से 5 बिलियन डॉलर यानी 35 हजार करोड़ रुपए वसूलने वाला है। यह जुर्माना किसी टेक कंपनी पर अब तक का लगने वाला सबसे बड़ा जुर्माना है। इससे पहले साल 2012 में गूगल पर भी 22 मिलियन डॉलर 154 करोड़ रुपए का जुर्माना लग चुका है। हालांकि फेसबुक इस जुर्माने के लिए पहले से ही तैयार था और इसका कंपनी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। फेसबुक पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगा कर सरकार ने जाता दिया है विकसित देशों की सरकारें इस को कितना घंभीरता से लेते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि एफटीसी ने निजता का उल्लं���न और यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक पर जुर्माना लगाने जा रहा है। हालांकि फेसबुक और एफटीसी दोनों ने ही इस मामले में किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। रिपोर्टों के अनुसार 3-2 वोटों के साथ इस जुर्माने को मंजूरी दी गई है।

जस्टिस डिपार्टमेंट के पास समीक्षा के लिए पहुंचा मामला


About Author
Avatar

Mp Breaking News