IAS Promotion 2023 : आईएएस को मिलेगा प्रमोशन, प्रस्ताव तैयार, वेतनमान में होगी वृद्धि, इन अधिकारियों को मिलना है लाभ, देखें लिस्ट

IAS Promotion 2023 : आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन का लाभ मिलेगा। उन्हें अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ किया जाएगा। इसके साथ ही उनके वेतनमान में भी वृद्धि होगी। इसके लिए 10 आईएएस अधिकारियों का चयन किया गया है ।1990 बैच के अधिकारियों को ही प्रमोशन का लाभ दिया जाना है।

IAS Promotion 2023 : प्रदेश सरकार के अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उन्हें प्रमोशन का लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। उन्हें अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ किया जाएगा। इससे पहले अधिकारियों का प्रमोशन जून 2020 में किया गया था।

1990 बैच के अधिकारियों को प्रमोशन

योगी सरकार द्वारा नई तैयारी की जा रही है। जिसके तहत 3 साल के इंतजार के बाद 1990 बैच के अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा। 1990 बैच के आईएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। इससे पहले जून 2020 में 1989 बैच के आईएएस का प्रमोशन किया गया था।

प्रस्ताव तैयार

योगी सरकार द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। वही उसे केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। 1990 बैच के 10 आईएएस पीसीएस बनेंगे।

इन अधिकारियों का होगा प्रमोशन

जिन आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन होना है। उनमें

  • अनीता सिंह
  • हिमांशु कुमार
  • कल्पना अवस्थी
  • जितेंद्र कुमार
  • रजनीश गुप्ता
  • दीपक कुमार
  • अर्चना अग्रवाल
  • सुधीर गर्ग
  • सुधीर बोबडे,
  • गोकर्ण और
  • नीतीश रमेश को प्रमोशन देकर एसीएस नियुक्त किया जाना है।