IAS Transfer 2024: चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 7 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस संबंध में बुधवार को कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। बैच 2002 के आईएएस ऑफिसर डॉ विजयनामदेवराज जादे के कार्यमुक्त करने के परिणाम स्वरूप अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इस लिस्ट में राजीव वर्मा, अनिंदता मित्रा और अन्य आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। आइए जानें किसे कौन-सी जिम्मेदारी सौंपी गई है..
आईएएस राजीव शर्मा को गृह और पुलिस/जेल का चार्ज सौंपा गया है। अजय चगती अपने कर्तव्य के साथ-साथ सचिव स्थानीय शासन एवं शहरी विकास, अध्यक्ष, चंडीगढ़ औद्योगिकी एवं पर्यटन विकास निगम लिमिटेड का प्रभार भी संभालेंगे।
अनिंदता मित्रा को सचिव जल संसाधन, सचिव संप्रदा/आवास, सचिव शहरी नियोजन और मुख्य प्रशासक का पदभार सौंपा गया है। विनय प्रताप सिंह को सचिव परिवहन, सचिव श्रम एवं रोजगार और सचिव राजस्व पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस अधिकारी अभिजीत विजय चौधरी को सचिव कानून एवं न्याय, सचिव पर्यावरण एवं वन और विशेष सचिव गृह/पुलिस/जेल पद की जिम्मेदारी शासन द्वारा दी गई है।
आईएएस अधिकारी श्रीमती हरगुंजित कौर को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह सचिव वित्त, सचिव ट्रेजरी लेखा एवं स्थानीय निधि लेखापरीक्षा, अचिव योजना, सचिव सांख्यिकी और सचिव इंजीनियरिंग का प्रभार संभालेंगी।
सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, सचिव समन्वय और सचिव प्रोटॉकल पद की जिम्मेदारी आईएएस ऑफिसर हरी कल्लीक्कट को सौंपी गई है। स्थानंतरण का आदेश प्रशासक केन्द्र शासित प्रदेश, राजीव वर्मा के अनुमोदन से जारी किया गया है। आईएएस अधिकारियों के स्थानंतरण आदेश की कॉपी नीचे दी गई है-