IAS Transfer 2024: गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। एक साथ 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। बुधवार को देर रात इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। के.के निराला, महिला एवं बाल विकास आयुक्त और महिला एवं बाल विभाग विभाग, सचिवालय गांधीनगर को वित्त विभाग सचिवालय, गांधीनगर के सचिव पद पर स्थानंतरित किया गया है।
श्रीमती सुनैना तोमर को सामाजिक, न्याय और अधिकारिता विभाग, सचिवालय, गांधीनगर के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से हटाकर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। पंकज जोशी को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिवालय गांधीनगर को अतिरिक्त मुख्य सचिव, बंदरगाह और परिवहन विभाग पद पर तैनात किया गया है।
मनोज कुमार दास को अतिरिक्त मुख्य सचिव, बंदरगाह और परिवहन विभाग पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें राजस्व विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। साथ ही गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
डॉ जयंती एस रवि को राज्य कैडर में वापस भेजे जाने पर राजस्व विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर तैनात किया गया है। उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक स्वरूप पी को राजस्व विभाग सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अंजू शर्मा को कृषि, किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमेन्द्र कुमार राकेश रिटायर हो गए हैं। एम.जी हैदर को अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग और खान विभाग पद से हटाकर ममता वर्मा के स्थान पर ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर तैनात किया गया है।