IAS Transfer 2024 : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, राज्य में 18 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

आईएएस देवरंजन कुमार सिंह को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही विशेष राहत आयुक्त और ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है ।

IAS Transfer 2024

Odisha IAS Transfer: ओडिशा में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गय है। राज्य सरकार ने बुधवार देर रात 18 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया है।इसके अलावा कईयों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग की ओर से जारी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जारी आदेश के तहत 1991 बैच के आईएएस सत्यब्रत साहू को गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वे वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त और ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक के रूप में सत्यब्रत साहू की अतिरिक्त नियुक्ति सिंह के कार्यभार संभालने की तिथि से समाप्त मानी जाएगी।

जानिए किसे IAS ऑफिसर को क्या सौंपी जिम्मेदारी

  • समर्थ वर्मा, आईएएसअतिरिक्त सचिव, सरकार, निर्माण विभाग को पर्यटन, ओडिशा का निदेशक नियुक्त । पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक और  फिल्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ।
  • अनन्या दास, संयुक्त सचिव, सरकार, हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प विभाग को ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण का राज्य परियोजना निदेशक नियुक्त । स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण के राज्य परियोजना निदेशक का पद राज्य के आईएएस कैडर में दिए गए संयुक्त सचिव के पद के बराबर और जिम्मेदारी में घोषित ।
  • सत्यब्रत साहू1991 बैच के आईएएस सत्यब्रत साहू को गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त । वे वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।
  • 1993 बैच के आईएएस देवरंजन कुमार सिंह को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त ।विशेष राहत आयुक्त और ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ।
  • 1993 बैच के आईएएस सुरेंद्र कुमार को इस्पात एवं खान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त । वे सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, संसदीय कार्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, ओडिशा खनन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष, ओडिशा खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष तथा ओडिशा औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड, भुवनेश्वर के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार ।
  • 1995 बैच के आईएएस हेमंत शर्मा, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव तथा आईपीआईसीओएल के अध्यक्ष और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रधान सचिव को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार ।
  • 1995 बैच के आईएएस बिष्णुपद सेठी, प्रमुख सचिव, सामाजिक सुरक्षा एवं विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग को प्रमुख सचिव, एसटी एवं एससी विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और प्रमुख सचिव, ओडिया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त प्रभार ।
  • शालिनी पंडित, आईएएस की सरकार, ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के रूप में अतिरिक्त नियुक्ति सेठी, आईएएस द्वारा कार्यभार संभालने की तिथि से समाप्त हो जाएगी।
  • 1996 बैच की आईएएस उषा पाढ़ी को आवास एवं शहरी विकास विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। वे वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालती रहेंगी।
  • विशाल गगन, आईएएस, विशेष सचिव, उद्योग विभाग को ओडिशा सरकार, नई दिल्ली में प्रधान रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर नियुक्त ।
  • एनबीएस राजपूत, आईएएस राज्यपाल के प्रधान सचिव, ओडिशा को कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार ।
  • 2001 आईएएस शालिनी पंडित, आयुक्त-सह-सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, आयुक्त-सह-सचिव, मिशन शक्ति विभाग और आयुक्त-सह-सचिव, ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग के अतिरिक्त प्रभार को आयुक्त-सह-सचिव, स्कूल और जन शिक्षा विभाग के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • अश्वथी एस., आईएएस आयुक्त-सह-सचिव, सरकार, स्कूल और जन शिक्षा विभाग को आयुक्त-सह-सचिव, सरकार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के रूप में नियुक्त ।
  • रूपा रोशन साहू, आईएएस  आयुक्त-सह-सचिव, सरकार, एसटी और एससी विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को राजस्व मंडल आयुक्त, दक्षिणी डिवीजन, बरहामपुर के रूप में नियुक्त ।
  • सचिन रामचंद्र जाधव, आईएएस, निदेशक, पर्यटन तथा प्रबंध निदेशक, ओडिशा पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार को राजस्व संभागीय आयुक्त, उत्तरी संभाग, संबलपुर के पद पर नियुक्त ।
  • बलवंत सिंह, आईएएस प्रबंध निदेशक, ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, ओडिशा मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भुवनेश्वर, प्रबंध निदेशक, ओडिशा औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड, भुवनेश्वर, उपाध्यक्ष, भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण और प्रबंध निदेशक, भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सरकार के पर्यटन विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के रूप में नियुक्त ।माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, ओडिशा मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भुवनेश्वर के प्रबंध निदेशक और ओडिशा औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड, भुवनेश्वर के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार ।
  • यामिनी सारंगी, आईएएस राज्य परियोजना निदेशक, ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन, सरकार के विशेष सचिव, वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ, आयुक्त, वाणिज्यिक कर और जीएसटी का अतिरिक्त प्रभार।
  • संजय कुमार सिंह, आईएएस की आयुक्त, वाणिज्यिक कर और जीएसटी के रूप में अतिरिक्त नियुक्ति सुश्री सारंगी द्वारा कार्यभार संभालने की तिथि से समाप्त हो जाएगी।
  • ओडिशा के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. नूनसावथ थिरुमाला नाइक को भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का पद राज्य के आईएएस कैडर में दिए गए अतिरिक्त सचिव के पद के बराबर है और जिम्मेदारी के मामले में बराबर है।  भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ।

 

IAS Transfer 2024 : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, राज्य में 18 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी? IAS Transfer 2024 : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, राज्य में 18 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News