IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, राज्य में फिर 23 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

आईएएस जोगाराम को शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जयपुर के पद के साथ-साथ शासन सचिव श्रम कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ESE विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

Pooja Khodani
Published on -
IAS transfer

IAS Transfer News : शुक्रवार देर रात पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पंजाब में पांच, हरियाणा में 17 और राजस्थान में एक आईएएस अफसर का तबादला किया गया है।इसके अलावा कई आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में अलग अलग विभागों ने आदेश जारी कर दिए है। आईए जानते है किस राज्य में किस आईएएस का कहां तबादल किया गया है।

पंजाब आईएएस तबादले

  • 2012 बैच के आईएएस कुलवंत सिंह को मानसा का डिप्टी कमिश्नर ।
  • 2013 बैच के आईएएस विशेष सारंगल को डीसी मोगा एवं नगर निगम आयुक्त मोगा का कार्यभार सौंपा गया है।
  • 2015 बैच के आईएएस उमा शंकर गुप्ता को गुरदासपुर का डीसी । वे पंजाब सरकार में लोकल गवर्नमेंट के डायरेक्टर के पद पर थे।
  • 2016 बैच के आईएएस राजेश त्रिपाठी को श्रीमुक्तसर साहिब का डिप्टी कमिश्नर।
  • 2019 बैच के आईएएस आकाश बंसल को एडीसी रूरल डेवलपमेंट मानसा का कार्यभार सौंपा गया है।

हरियाणा आईएएस तबादले

  1. सिरसा एडीसी डॉ. विवेक भारती को कैथल का उपायुक्त नियुक्त ।
  2. चरखी-दादरी के एडीसी डॉ. जयनेंद्र सिंह छिल्लर को डीएमसी पानीपत।
  3. एडीसी पलवल ब्रह्मजीत सिंह रांगी को डीएमसी रोहतक।
  4. डीमएसी पानीपत साहिल गुप्ता को हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक।
  5. एडीसी कुरुक्षेत्र वैशाली शर्मा को डीएमसी हिसार।
  6. एडीसी करनाल अखिल पिलानी को एडीसी पलवल।
  7. एडीसी रोहतक वैशाली सिंह को एडीसी महेंद्रगढ़ नियुक्त ।
  8. एडीसी महेंद्रगढ़ दीपक बाबूलाल कारवा को एडीसी कैथल।
  9. एडीसी कैथल सी जयशरद को एडीसी हिसार।
  10. एसडीएम कालका लक्षित सरीन को एडीसी सिरसा।
  11. एसडीएम पलवल नरेंद्र कुमार को एडीसी रोहतक।
  12. एसडीएम गुरुग्राम सोनू भट्ट को एडीसी कुरुक्षेत्र।
  13. एसडीएम बादशाहपुर विश्वजीत चौधरी को एडीसी चरखी-दादरी।
  14. एमडीएम गोहाना और शुगर मिल एमडी विवेक आर्य को एडीसी जींद।
  15. एसडीएम नारायणगढ़ यश जुल्का को एडीसी करनाल।
  16. अंडर ट्रेनिंग आईएएस अंकित चौकसी को एसडीएम बादशाहापुर।
  17. अंडर ट्रेनिंग आइएस अंजलि शोरटिया को एसडीएम गोहाना।
  18. अंडर ट्रेनिंग आईएएस अर्पित संगल को एसडीएम डबवाली।
  19. आईएएस ज्योति को एसडीएम पलवल।
  20. राहुल को एसडीएम असंध ।
  21. साहवत सांगवान को एसडीएम नारायणगढ़ नियुक्त किया गया है।

राजस्थान में आईएएस अफसरों के तबादले

  • आईएएस डॉ. पृथ्वी को राज्यपाल सचिव बनाया गया है।
  • राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल को दिल्ली केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के आदेश ।
  • आईएएस जोगाराम को शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जयपुर के पद के साथ-साथ शासन सचिव श्रम कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ईएसआई विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, राज्य में फिर 23 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी? IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, राज्य में फिर 23 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी? IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, राज्य में फिर 23 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News