IMD Alert : दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, 7 राज्यों में बारिश का ऑरेंज येलो अलर्ट, पर्वतों पर बर्फबारी तेज, कई राज्य में बढ़ा तापमान, जानें पूर्वानुमान

IMD Alert, Aaj Ka Mausam : देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम तेजी से बदल रहा है। उत्तर भारत में जहां तेज हवाएं चल रही है। वही सुबह और शाम तापमान में गिरावट जारी है। सुबह और शाम शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है जबकि दिन में धुप देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को राहत नसीब है। वहीं दूसरी तरफ दक्षिणी राज्य में भारी बारिश का कहर जारी है।

13 दिसंबर से एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण निर्मित होने के कारण दक्षिणी राज्य में फिर से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित लेह लद्दाख, जम्मू कश्मीर में पहाड़ की चोटियों पर बर्फबारी तेज होगी। लद्दाख में अलग-अलग जगह पर बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें तो मध्य भारत के कुछ इलाके में सुबह सुबह कोहरा छा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi