IMD Alert, Today Weather Update : देश के 15 से अधिक राज्य में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित राजधानी दिल्ली हरियाणा, पंजाब में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। राजस्थान गुजरात में भी कई क्षेत्रों में बारिश और तेज आंधी का पूर्वानुमान जारी किया गया। गुजरात के कुछ हिस्से में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वहीं महाराष्ट्र, गोवा, केरल, तमिलनाडु सहित कर्नाटका में हल्की बारिश आबादी और तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहने वाला है। देश भर में 4 मौसम प्रणाली सक्रिय है। जिसके कारण मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आ रहे हैं। फिलहाल गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
दिल्ली के कई क्षेत्रों में आज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज आंधी बारिश से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव होने है। मई के पहले सप्ताह तक बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। हालांकि दूसरे सप्ताह में एक बार फिर से तापमान में भारी इजाफा देखा जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली में आज मौसम सुहावना रहने वाला है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में आज बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया। बता दें कि पश्चिम हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया। इसके साथ ही साथ की तरफ से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के अलावा अरब सागर से आ रही नमी का भी असर कई राज्यों पर पड़ने वाला है। राजधानी दिल्ली में मौसम भीगा भीगा रहेगा।
बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी
अप्रैल से चल रही तेज लू के कारण बढ़ रही गर्मी पर विराम लगेगा। मौसम खुशनुमा रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 2 मई तक हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है। 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। जिस से मौसम सुहावना रहेगा। आज राजधानी दिल्ली में हल्के बादल छाने के साथ ही बारिश का भी पूर्वानुमान जताया गया। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। वही 30 अप्रैल तक बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहने वाला है।
अगले 5 दिनों तक देश के ज्यादातर राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए कहा है कि देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव नहीं पड़ने वाली है। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। अधिकतम तापमान घटकर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राज्य में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उत्तर प्रदेश में पश्चिम हिस्से में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी से निजात मिली है। आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। 3 मई तक हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम प्रणाली
मौसम प्रणाली की बात करें तो चक्रवाती हवा का क्षेत्र एक पश्चिमी विक्षोभ के रूप में पाकिस्तान और पड़ोस के निचले हिस्से पर बना हुआ है। इसके कारण मध्य पाकिस्तान के लोअर लेवल पर एक चक्रवात भी स्थित हो गया है। ऐसे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश बिहार और पर्वतीय राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। मध्य प्रदेश रिजल्ट छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश सहित 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्व अनुमान जताया गया है। विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश में 3 मई तक बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया जबकि छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि और भारी बारिश को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण भारत में बारिश की चेतावनी
अगले 5 दिन तक आंध्र प्रदेश तेलंगाना सहित कर्नाटक, तमिलनाडु ,पुडुचेरी, कराई कल, केरल और माही में बारिश सहित भारी आंधी और तूफान का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। तेलंगना में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। अगले 5 दिनों तक केरल और कर्नाटक में बारिश की स्थिति निर्मित रहेगी। तेज आंधी को लेकर भी लोगों को सतर्क किया गया। उड़ीसा में 2 मई तक ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी गई है जबकि पश्चिम बंगाल, झारखंड में एक रूपरेखा सक्रिय होने की वजह से कई जिलों में आंधी सहित भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी राज्य में बारिश भूस्खलन का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम में 28 अप्रैल से 3 मई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। तेज आंधी सहित गरज चमक बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। कई क्षेत्रों में भूस्खलन की चेतावनी से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं कई क्षेत्रों में तेज आंधी का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर पश्चिम भारत में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, गिलगित,मुजफ्फराबाद में भी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। हिमाचल और उत्तराखंड के 2500 से ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी देखी जा सकती है जबकि निचले स्तर पर बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। 1 मई को भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम सिस्टम
- मौसम सिस्टम की बात करें तो एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और पंजाब के आसपास निर्मित हुआ है।
- एक रेखा विदर्भ के उत्तर से आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण आंध्र कर्नाटक तक ऊपर पहुंची हुई है।
- एक चक्रवात हवा का क्षेत्र पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है।
- विदर्भ पर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र निर्मित हुआ है।
अगले 24 घंटे में मौसम पूर्वानुमान
- अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित पंजाब और दिल्ली में हल्की बारिश और तेज आंधी का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
- सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश सहित हिमाचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, अंडमान निकोबार दीप समूह मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
- बिहार के कुछ हिस्से सहित झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक आंधी सहित बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
- उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम राजस्थान और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
- विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, जम्मू कश्मीर में मध्यम और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।