IMD Weather Update Today 23 November 2023 : पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फ़बारी ने अभी से ही कश्मीर को शीतलहर की चपेट में लेना शुरू कर दिया है, उधर कई पहाड़ी राज्य इस बर्फ़बारी से घिर गए हैं वहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उधर दक्षिण भारत के कई राज्य अभी भी बारिश से परेशान है, आज भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की चेतावनी दी है।
कश्मीर में शीतलहर, कई राज्यों में बर्फ़बारी, बारिश के आसार
देश का मौसम करवट ले चुका है, कुछ राज्य तेज सर्दी की तरफ बढ़ रहे हैं तो कुछ राज्य अभी भी बारिश से हालाकान हैं, मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर में तो शीतलहर भी महसूस की जा रही है, देश के उपरी हिस्से यानि उत्तर भारत के ऐसे राज्य जो पहाड़ों से सटे है वहां बारिश और बर्फ़बारी के भी आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वेदर रिपोर्ट में कहा कि तमिलनाडु, केरल, कराईकल, पुडुचेरी में अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी, उधर 25 नवंबर से महाराष्ट्र , गुजरात और राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में भी बारिश की संभावना है।
यहाँ बन रहा कम दबाव का क्षेत्र
उधर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और इसके आसपास के क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है इसके अगले सप्ताह दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गोवा, तटीय कोंकण और महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में 27 नवंबर तक हलकी से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है, इस बारिश का कारण इस क्षेत्र में चल रही पछुआ हवा बनेगी, उदहर केरल के कुछ हिस्सों में भरी बारिश जारी रहने का अनुमान है कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है , IMD ने तमिलनाडु के ऊपर बन रहे चक्रवाती परिसंचरण को देखते हुए अगले 5 दिनों तक गरज चमक के साथ बिजली कड़कने और माध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जारी की है ।