स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर ली जा रही 18% GST हटाए जाने की मांग को लेकर INDIA पार्टियों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन

विपक्ष ने कहा कि 2024 में भारत का चिकित्सा महँगाई दर एशिया में सबसे अधिक 14% पर है। ऊपर से जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर ये "गब्बर सिंह टैक्स"अमानवीय है और भाजपा की "आपदा में अवसर" से लूट की नीति का एक और निंदनीय उदाहरण है।

INDIA parties protest

18% GST on health and life insurance premiums : मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर विपक्षी पार्टियों ने आज एक बार फिर सदन में शोर शराबा किया और संसद परिसर में प्रदर्शन किया। INDIA पार्टियों के नेताओं ने स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर ली जा रही 18% GST तुरंत हटाए जाने की माँग को लेकर प्रदर्शन किया।

संसद परिसर में INDIA पार्टी नेताओं का प्रदर्शन 

विपक्ष के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने ‘वसूली बजट’ में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस सेवाओं पर GST बढ़ा दिया है, इससे जनता को इन सुविधाओं के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। मोदी सरकार की इस वसूली के खिलाफ INDIA गठबंधन के नेता चुप नहीं रहेंगे और जब तक ये वापस नहीं होता विरोध जताते रहेंगे।

विपक्ष ने कहा – जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर ये “गब्बर सिंह टैक्स”अमानवीय है

संसद परिसर  में INDIA पार्टियों ने स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर 18% GST तुरंत हटाए जाने की माँग की, पार्टियों ने कहा कि ये यह ज़बरदस्ती उगाही हमारी जनता, ख़ासकर मध्यम वर्ग पर कड़ा प्रहार है। मध्यम वर्ग पहले से ही मोदी सरकार की टैक्स वसूली नीतियों के बोझ तले जूझ रहा है। 2024 में भारत का चिकित्सा महँगाई दर एशिया में सबसे अधिक 14% पर है। ऊपर से जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर ये “गब्बर सिंह टैक्स”अमानवीय है और भाजपा की “आपदा में अवसर” से लूट की नीति का एक और निंदनीय उदाहरण है।

स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर ली जा रही 18% GST हटाए जाने की मांग को लेकर INDIA पार्टियों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News