18% GST on health and life insurance premiums : मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर विपक्षी पार्टियों ने आज एक बार फिर सदन में शोर शराबा किया और संसद परिसर में प्रदर्शन किया। INDIA पार्टियों के नेताओं ने स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर ली जा रही 18% GST तुरंत हटाए जाने की माँग को लेकर प्रदर्शन किया।
संसद परिसर में INDIA पार्टी नेताओं का प्रदर्शन
विपक्ष के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने ‘वसूली बजट’ में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस सेवाओं पर GST बढ़ा दिया है, इससे जनता को इन सुविधाओं के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। मोदी सरकार की इस वसूली के खिलाफ INDIA गठबंधन के नेता चुप नहीं रहेंगे और जब तक ये वापस नहीं होता विरोध जताते रहेंगे।
विपक्ष ने कहा – जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर ये “गब्बर सिंह टैक्स”अमानवीय है
संसद परिसर में INDIA पार्टियों ने स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर 18% GST तुरंत हटाए जाने की माँग की, पार्टियों ने कहा कि ये यह ज़बरदस्ती उगाही हमारी जनता, ख़ासकर मध्यम वर्ग पर कड़ा प्रहार है। मध्यम वर्ग पहले से ही मोदी सरकार की टैक्स वसूली नीतियों के बोझ तले जूझ रहा है। 2024 में भारत का चिकित्सा महँगाई दर एशिया में सबसे अधिक 14% पर है। ऊपर से जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर ये “गब्बर सिंह टैक्स”अमानवीय है और भाजपा की “आपदा में अवसर” से लूट की नीति का एक और निंदनीय उदाहरण है।
आज संसद के प्रांगण में INDIA पार्टियों ने स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर 18% GST तुरंत हटाए जाने की माँग की क्योंकि ये यह ज़बरदस्ती उगाही हमारी जनता, ख़ासकर मध्यम वर्ग पर कड़ा प्रहार है।
मध्यम वर्ग पहले से ही मोदी सरकार की टैक्स वसूली नीतियों के बोझ तले जूझ रहा है। 2024 में… pic.twitter.com/dY4yEqyFAd
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 6, 2024