भारत सरकार ने Olectra-EV कंपनी को दिया 350 बसों का ऑर्डर, 12 सालों तक देगी सुरक्षा

पुणे, डेस्क रिपोर्ट। ओलेक्ट्रा-इव्ही कंपनी को कौन नहीं जानता, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लीडर और इलेक्ट्रिक बस निर्माण में अग्रणी है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra greentech) और ईवी ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (EV Trans Private Limited Company) को भारत सरकार की योजना FAME-II (Government of India Scheme FAME-II) के तहत 350 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर (Order of 350 electric buses) मिला है। बता दें कि ये कंपनी 12 सालों तक सकल लागत अनुबंध मॉडल (Gross cost contract model) के तहत इन बसों की देखरेख भी करेगी।

ओलेक्ट्रा से करेगी 350 इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।