यात्री कृपया ध्यान दें! अगस्त से अक्टूबर के बीच चलेगी 1 दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, 26 ट्रेनें के फेरे बढ़े, देखें रूट और शेड्यूल

आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 25 अगस्त से 07 सितम्बर तक प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ व मुरादाबाद समेत स्टेशनों पर रुकते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

Indian railways

Indian Railway 2024: फेस्टिव सीजन में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी के मौके पर रेलवे ने दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, बिहार , राजस्थान और हरियाणा से अगस्त से सितंबर महीने में 2 दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से चलाई जाने वाली कुल 26 ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया है।इन ट्रेनों से आने वाले त्योहार के सीजन में भी यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

September Festival Special Trains

  • गाड़ी संख्या 05097 विशेष ट्रेन 30 सितंबर से 29 नवंबर तक टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6.25 बजे रवाना होकर और अगले दिन दोपहर 1.40 बजे दौराई पहुंचेगी।वापसी में 05098 नंबर की विशेष ट्रेन एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक दौराई से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को शाम 4.05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।रास्ते में यह ट्रेन पीलीभीत, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, गाजियाबाद, पुरानी दिल्ली, दिल्ली छावनी, गुड़गांव, रेवाड़ी, श्रीमाधोपुर, किशनगढ़ और अजमेर समेत कई रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी का संचालन मुजफ्फरपुर से 24 अगस्त से 06 सितम्बर, 2024 तक तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 25 अगस्त से 07 सितम्बर, 2024 तक 14 फेरों के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा शयनयान श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
  • गाडी सं. 04865, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से 20 सितंबर तक भगत की कोठी (जोधपुर) से 11.50 बजे रवाना होकर 15.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। गाडी सं. 04866, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से 20 सितंबर तक रामदेवरा से 16.30 बजे रवाना होकर 20.50 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 2 सितंबर से 28 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर स्टेशन से 6:00 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा 7:20 बजे, दमोह 8:45 बजे, सागर 9:45 बजे और मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। 01708 श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 3 सितंबर से 29 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्टेशन, अगले दिन सागर , कटनी और बुधवार जबलपुर स्टेशन पहुचेगी।
  • गाड़ी संख्या में 05284 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 25 अगस्त से 07 सितम्बर तक प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद , लखनऊ , बस्ती, गोरखपुर ,दूसरे दिन हरिनगर सगौली,पिपरा मोतीपुर से होकर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।यह ट्रेन गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ व मुरादाबाद समेत स्टेशनों पर रुकते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।
  • गोंदिया-सांतरागाछी पूजा स्पेशल ट्रेन (08893_08894) गोंदिया स्टेशन से सुबह 11:20 बजे 4 और 10 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी। वापसी में अगले दिन सुबह 5:20 बजे सांतरागाछी स्टेशन से 5 और 10 अक्टूबर को चलेगी। सांतरागाछी से यह ट्रेन सुबह 7:30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1:15 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04723 रेवाड़ी-सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल 27, 28 व 30 अगस्त (03 ट्रिप) को रेवाड़ी से 10.50 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04724, सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल 27, 28 और 30 अगस्त (03 ट्रिप) को सादुलपुर से 14.10 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 08 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होगें।
  • गाड़ी संख्या 04732 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 28 से 31 अगस्त (04 ट्रिप) तक रेवाड़ी से 01.45 बजे प्रस्थान कर 07.40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04729 गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 28 से 31 अगस्त (04 ट्रिप) तक गोगामेडी से 08.10 बजे प्रस्थान कर 13.50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होगें।
  • गाड़ी संख्या 04726 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 28 से 30 अगस्त (03 ट्रिप) तक रेवाड़ी से 14.50 बजे प्रस्थान कर 19.40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04725 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 28 से 30 अगस्त (03 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से 20.20 बजे प्रस्थान कर 00.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।

इन स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

  • गाड़ी संख्या 09493, अहमदाबाद-पटना स्पेशल अब 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और गाड़ी संख्या 09494, पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 09417, अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अब 30.12.24 तक प्रत्येक सोमवार और गाड़ी संख्या 09418, दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल अब 31.12.24 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 09025, वलसाड-दानापुर स्पेशल अब 30.12.24 तक प्रत्येक सोमवार और गाड़ी संख्या 09026, दानापुर-वलसाड स्पेशल अब 31.12.24 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 09405, साबरमती-पटना स्पेशल अब 31.12.24 तक प्रत्येक मंगलवार और गाड़ी संख्या 09406, पटना-साबरमती स्पेशल अब 02.01.25 तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 09343, डॉ. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल अब 26.12.24 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार और गाड़ी संख्या 09344, पटना-डॉ.अम्बेडकर नगर (इंदौर) स्पेशल अब 27.12.24 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 09569, राजकोट जं.-बरौनी स्पेशल अब 27.12.24 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार और गाड़ी संख्या 09570, बरौनी-राजकोट जं. स्पेशल अब 29.12.24 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 09045, उधना-पटना स्पेशल अब 27.12.24 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार और गाड़ी संख्या 09046, पटना-उधना स्पेशल अब 28.12.24 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 09145, मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल अब 11.11.24 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और गाड़ी संख्या 09146, बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल अब 14.11.24 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी।
  •  गाड़ी संख्या 03245, दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 28.08.2024 और 04.09.2024 और गाड़ी संख्या 03246, एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी, बेंगलुरु से 30.08.2024 और 06.09.2024 को भी चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 03251, दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 02.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार सोमवार और गाड़ी संख्या 03252, एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी बेंगलुरु से 27.08.2024 से 04.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार बुधवार को परिचालित की जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 03259, दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 27.08.2024 और 03.09.2024 और गाड़ी संख्या 03260, एसएमवीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी बेंगलुरु से 29.08.2024 और 05.09.2024 को चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 03247, दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 29.08.2024 और 05.09.2024 और गाड़ी संख्या 03248, एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी बेंगलुरु से 31.08.2024 और 07.09.2024 को भी चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 03241, दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 30.08.2024 और 06.09.2024 और गाड़ी संख्या 03242, एसएमवीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी बेंगलुरु से 01.09.2024 और 08.09.2024 को भी चलाई जाएगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News