Indian Railway Special Trains 2024: मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, महराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने 2 दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का दिसंबर तक विस्तार भी दिया गया है।
इन ट्रेनों से आने वाले त्योहार (गणेश चतुर्थी, दशहरा, छठ और दिवाली) के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं
इन शहरों से होकर चलेगी Special Train
- गाड़ी संख्या 03325 धनबाद-कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन चार सितंबर से एक जनवरी तक किया जायेगा।धनबाद से बुधवार को सुबह 10.10 बजे खुलकर,पारसनाथ,कोडरमा, गया, सासाराम, 3.35 सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे ट्रेन कोयंबटूर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03326 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल सात सितंबर से चार जनवरी तक कोयंबटूर से शनिवार दोपहर 12.55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को दोपहर 1 बजे गया, 2.30 बजे कोडरमा, पारसनाथ होते हुए शाम 5.10 बजे धनबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक कोच, शयनयान श्रेणी के 13 कोच एवं साधारण श्रेणी के सात कोच होंगे।
- आनंद बिहार से पटना के बीच 02391-02392 का संचालन प्रत्येक शनिवार को पांच अक्टूबर से नौ नवंबर तक होगा। जबकि वापसी में आनंद बिहार से यह छह अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।पटना से यह रात 10.20 बजे चलेगी, भोर में 05.10 बजे प्रयागराज व अपराह्न तीन बजे आनंद बिहार पहुंच जाएगी। वापसी में आनंद विहार से रात 11.20 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 9.35 बजे प्रयागराज व शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी।गाड़ी नंबर 03255-03256 का भी संचालन होगा। 03255 तीन अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक रविवार व गुरुवार को, जबकि 03256 प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन मध्य रात्रि 00:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।यह ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन में रूकेगी।
- गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा पहुंचेगी। यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशन में रूकेगी।
- गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन में रूकेगी। - गाड़ी संख्या 05006 अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन व ट्रेन संख्या 05005 गोरखपुर से अमृतसर के लिए 18 सितंबर से 27 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 05005 गोरखपुर से दोपहर 14:40 बजे प्रस्थापन करके अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से गोरखपुर के लिए 19 सितंबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक वीरवार को खुलेगी। स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05006 अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05050 /05049 अमृतसर-छपरा स्पेशल ट्रेन 05049 छपरा से अमृतसर के लिए 20 सितंबर से 29 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 05049 छपरा से सुबह 9:55 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से गाड़ी संख्या 05050 छपरा के लिए 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 05050 अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 14:00 बजे छपरा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05109/05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 18 सितम्बर से 27 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 19 सितम्बर से 28 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 15 सितम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 16 सितम्बर से 25 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.09.2024 (सोमवार), 21.09.2024 (शनिवार), 26.09.2024 (गुरुवार) और 01.10.2024 (मंगलवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, 14.15 बजे विदिशा, 14.40 बजे गंजबासौदा, 15.50 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 8.20 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01668 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.09.2024 (गुरुवार), 24.09.2024 (मंगलवार) और 29.09.2024 (रविवार) को गया स्टेशन से 15.10 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.30 बजे बीना, 09.18 बजे गंजबासौदा, 09.58 बजे विदिशा और 11.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
- छपरा-पनवेल-छपरा (05069/05070 ) साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन छपरा से 21 सितंबर से 30 नवंबर तक दोपहर 01.15 बजे प्रत्येक शनिवार को चलेगी और 22 सितंबर की रात 10 बजे पनवेल पहुंचेगी। पनवेल से रात 11.20 बजे 22 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी और 23 सितंबर की सुबह 11.35 बजे छपरा पहुंचेगी।रास्ते में ट्रेन बलिया, गाजीपुर सिटी,औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी,जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, ईगतपुरी और कल्याण स्टेशन में रुकेगी।
इन ट्रेनों के फेरे बढ़े
- ट्रेन 05023 गोरखपुर से 15 सितंबर से 25 नवंबर तक हर रविवार और ट्रेन 05024 आनन्द विहार टर्मिनस से 16 सितंबर से 25 नवंबर तक हर सोमवार को
- ट्रेन 05301 मऊ से 19 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार और ट्रेन 05302 आनन्द विहार टर्मिनस से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार को
- ट्रेन 05049 छपरा से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार और ट्रेन 05050 अमृतसर से 21 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को
- ट्रेन 05069 छपरा से 21 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार और ट्रेन 05070 पनवेल से 22 सितंबर से एक दिसंबर तक हर रविवार को
- ट्रेन 05325 गोरखपुर से 24 सितंबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार व गुरुवार और ट्रेन 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 सितंबर से 28 नवंबर तक गुरुवार व शनिवार को
- गाड़ी सं. 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अब 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और गाड़ी सं. 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार चलेगी।
- गाड़ी सं. 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार और गाड़ी सं. 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
- गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार और गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
- गाड़ी सं. 09405 साबरमती-पटना स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और गाड़ी सं. 09406 पटना-साबरमती स्पेशल अब 02 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
- गाड़ी सं. 09343 डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल अब 26 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार और गाड़ी सं. 09344 पटना-डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर) स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
- गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार और गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल अब 28 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।