रेल यात्री कृपया ध्यान दें! अगस्त-सितंबर में चलेगी 2 दर्जन स्पेशल ट्रेनें, इन ट्रेनों का रूट बदला, ये निरस्त, जानिए रूट-शेड्यूल

रानी कमलापति-रीवा- रानी कमलापति- सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन अगस्त शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से 10:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सफर के दौरान सतना, मैहर, कटनी, मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर ठहरेगी।

Indian Railway 2024: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, यूपी, गुजरात और जम्मू से एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये सभी स्पेशल ट्रेंने अगस्त से सितंबर के बीच चलेगी। इसके अलावा 30 ट्रेनों को कैंसिल तो सितंबर 12 तक 8 ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली यात्री गाड़ियों को कैंसिल और रूट को भी बदला गया है।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

त्यौहारों पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 04080 दिल्ली-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन 14 और 18 अगस्त को रात 9:10 बजे चलने के बाद गाजियाबाद, मुरादाबाद होते हुए रात 2:25 बजे बरेली आएगी। लखनऊ, मां बेलहा देवी प्रतापगढ़ होते हुए अगले दिन दोपहर 2:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04079 वाराणसी-दिल्ली त्योहार विशेष ट्रेन 15 और 19 अगस्त को शाम 7:45 बजे वाराणसी से चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:30 बजे बरेली आएगी और दोपहर 1:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04412 हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रवाना होकर कोटा के रास्ते 15 अगस्त को इंदौर पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन संख्या 04411 इंदौर से 15 अगस्त को चलकर 16 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में 21 कोच होंगे, जिसमें एसएलआर, जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी होगा।
  • गाड़ी संख्या 09054 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 15 अगस्त 2024 (गुरुवार) को अहमदाबाद से प्रातः 08:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09053 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल 14 अगस्त 2024 (बुधवार) को बांद्रा टर्मिनस से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।यह ट्रेन नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 04412 हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रात 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04411 इंदौर से 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में हजरत निजामुद्दीन-इंदौर के मध्य मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, शामगढ़, नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त शनिवार को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 6:45 बजे बीना, 7:50 बजे विदिशा और रात 9:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन भी 17 अगस्त शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से 10:15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन विदिशा में 11:08 बजे रुकेगी और अगले दिन बीना से 07:20 बजे रीवा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सफर के दौरान सतना, मैहर, कटनी, मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर ठहरेगी।
  • गाड़ी संख्या 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन 18 व 25 अगस्त को रात 11:45 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलने के बाद जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, सहारनपुर, अगले दिन  बरेली आएगी।लखनऊ, राय बरेली,प्रतापगढ़ होते हुए रात 11:55 बले वाराणसी पहुंचेगी। 04623 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा त्योहार विशेष ट्रेन 20 व 27 अगस्त को सुबह तड़के 5:30 बजे वाराणसी से चलने के बाद दोपहर 3:40 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04211 वाराणसी-चंडीगढ़ त्योहार विशेष ट्रेन 17 अगस्त को दोपहर 2:40 बजे वाराणसी से चलने के बाद मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़, राय बरेली, लखनऊ होते हुए रात 12:02 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला होते हुए अगले दिन सुबह 7:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 04212 चंडीगढ़-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन 18 अगस्त को सुबह 9:30 बजे चंडीगढ़ से चलने के बाद दोपहर बाद 4:22 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल 15.08.2024 से 29.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 07.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 07.15 बजे डीडीयू, 08.28 बजे बक्सर, 09.18 बजे आरा, 10.00 बजे पाटलिपुत्र, 11.05 बजे हाजीपुर, 12.35 बजे मुजफ्फरपुर, 14.55 बजे सीतामढ़ी, 15.26 बजे बैरगनिया रूकते हुए 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04791 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 30 अगस्त तक एवं 10 सितंबर से 13 सितंबर तक रेवाड़ी से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान करके सुबह 10:25 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04792 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त 30 अगस्त तक व 10 सितंबर 13 सितंबर तक गोगामेड़ी से सुबह 10:55 बजे प्रस्थान करके शाम 4:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04795 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं 10 सितंबर से 12 सितंबर तक रेवाड़ी से शाम 6 बजे प्रस्थान करके रात्रि 10:30 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04796 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं 10 सितंबर 12 सितंबर तक गोगामेड़ी से रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान करके सुबह 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04733 सादुलपुर-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 16 सितंबर तक सादुलपुर से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान करके दोपहर 1:35 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04734 गोगामेड़ी-सादुलपुर मेला स्पेशल 20 अगस्त से 16 सितंबर तक गोगामेड़ी से शाम 4:20 बजे प्रस्थान करके शाम 6 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04735 सादुलपुर-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 21 अगस्त से 17 सितंबर तक सादुलपुर से मध्यरात्रि 12:10 बजे प्रस्थान करके मध्यरात्रि 1:30 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04736 गोगामेड़ी-सादुलपुर मेला स्पेशल 21 अगस्त से 17 सितंबर तक गोगामेड़ी से सुबह 4:20 बजे प्रस्थान करके सुबह 6 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 18 अगस्त से 17 सितंबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करके गोगामेड़ी स्टेशन पर रात्रि 2:19 बजे आगमन व 2:21 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 17 अगस्त से 16 सितंबर तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान कर श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

सितंबर तक ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

  • 28 अगस्त, 04 और 11 सितम्बर को गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द।
  • 28 अगस्त से 05 सितम्बर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल और 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द।
  • 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल और 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द ।
  • 29 और 31 अगस्त, 03, 05 और 07 सितम्बर 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल और 05756 अनुनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द।
  • 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस और 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द ।
  • 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस और 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द ।
  • 27 अगस्त से 04 सितम्बर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस और रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द।
  • 27 अगस्त से 05 सितम्बर तक 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस और शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द।
  • 28 एवं 30 अगस्त, 02 और 04 सितम्बर 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल और 29 एवं 31 अगस्त, 03 और 05 सितम्बर 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
  • 29 अगस्त, 02 और 05 सितम्बर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस और 30 अगस्त, 03 और 06 सितम्बर, 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द।
  • 27 अगस्त, 01 और 03 सितम्बर, 2024 को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस और 28 अगस्त, 02 और 04 सितम्बर, 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द।
  • 28 अगस्त, 04 सितम्बर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस और 29 अगस्त, 05 सितम्बर 20827 जबलपुर – सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द।
  • 29 अगस्त और 05 सितम्बर18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 31 अगस्त और 07 सितम्बर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द ।
  • 31 अगस्त और 07 सितम्बर गाड़ी संख्या 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस और 03 और 10 सितम्बर गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस रद्द ।
  • 24 अगस्त से 12 सितम्बर गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस और 26 अगस्त से 14 सितम्बर गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द ।
  • 26 अगस्त, 02 और 09 सितम्बर गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस और 27 अगस्त, 03 और 10 सितम्बर गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द ।
  • 01 और 08 सितम्बर गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस और 02 और 09 सितम्बर गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द ।
  • 28 अगस्त, 04 और 11 सितम्बर गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस और 30 अगस्त, 06 और 13 सितम्बर गाड़ी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला 

  1. 31 अगस्त और 09 सितम्बर को गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होकर चलेगी।
  2. 08 अगस्त और 10 सितम्बर गाड़ी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।
  3. 12 सितम्बर गाड़ी संख्या 22407 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन होकर चलेगी।
  4. 12 सितम्बर गाड़ी संख्या 12550 मुम्बई सेन्ट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।
  5. 04 एवं 11 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।
  6. 27 अगस्त तक गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।
  7. 27 अगस्त से 04 सितम्बर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी।
  8. 27 अगस्त से 04 सितम्बर, 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News