यात्री कृपया ध्यान दें! अगस्त से नवंबर के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, 1 दर्जन ट्रेनों का विस्तार,देखें पूरा रूट और शेड्यूल

छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 18 सितंबर से 27 नंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को और आनंद विहार टर्मिनस से 19 सितंबर से 28 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।

Indian Railway Special Trains 2024: मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा कई ट्रेनों का दिसंबर तक विस्तार भी दिया गया है।

इन ट्रेनों से आने वाले त्योहार के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं

इन शहरों से होकर चलेगी Special Train

  • सीएसएमटी-अयोध्या स्पेशल ट्रेन नंबर 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से गुरुवार, 29 अगस्त 2024 को 23:20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 09:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन नंबर 01020, अयोध्या कैंट से शनिवार, 31 अगस्त 2024 को 23:40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 08:15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी। ये ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों पर रुकेंगी।
  • गाड़ी संख्या 05109/05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 18 सितंबर से 27 नंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को और आनंद विहार टर्मिनस से 19 सितंबर से 28 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।
  • 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 15 सितंबर से 24 नवंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 16 सितंबर से 25 नवंबर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 04723 रेवाड़ी-सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल 27, 28, 30 अगस्त को (03 ट्रिप) को रेवाड़ी से 10.50 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04724, सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 27, 28 और 30 (03 ट्रिप) को सादुलपुर से 14.10 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04732 रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 28 से 31 अगस्त (04 ट्रिप) तक रेवाड़ी से 01.45 बजे प्रस्थान कर 07.40 बजे गोगामेड़ू पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04729, गोगामेड़ी -रेवाड़ी मेला स्पेशल 28 से 31 (04 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से 08.10 बजे प्रस्थान कर 13.50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. मेला स्पेशल ट्रेन सादुलपुर स्टेशन पर ठहरेगी।

पाटलिपुत्र-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक

  • पाटलिपुत्र-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार कर दिया गया है। अब यह एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।इस दौरान यह ट्रेन 92 ट्रिप लगायेगी। यह ट्रेन 10.30 बजे पाटलिपुत्र से प्रस्थान करेगी और 14 बजे गया पहुंचेगी। गया से 14.45 बजे प्रस्थान कर 18.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। इस ट्रेन का फुलवारीशरीफ, पटना, पुनपुन, पोठही, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर एवं बेला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
  • गाड़ी संख्या 09195 बड़ोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से शाम 7 बजे खुलेगी। दूसरे दिन कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होते हुए शाम 7.05 बजे वाराणसी कैंट होकर रात 8.45 बजे मऊ पहुंचेगी। वापसी में 09196 मऊ-बड़ोहरा सुपरफास्ट प्रत्येक रविवार को मऊ से रात 11.15 बजे छूटेगी और दूसरे दिन वाराणसी रात 1.10 बजे होते हुए तीसरे दिन बड़ोदरा 12.45 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 9.10 बजे खुलेगी और कोटा समेत अन्य स्टेशन होते हुए दूसरे दिन मथुरा,  कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, बक्सर ,रात 8.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।  09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से रात 11.50 बजे खुलेगी, दूसरे दिन वाराणसी जौनपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 11.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अब 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार । गाड़ी सं. 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार तक।
  • गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार ।गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार ।
  • गाड़ी सं. 09405 साबरमती-पटना स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार।गाड़ी सं. 09406 पटना-साबरमती स्पेशल अब 02 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार।
  • गाड़ी सं. 09343 डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल अब 26 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार ।गाड़ी सं. 09344 पटना-डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर) स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार ।
  • गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार ।गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल अब 28 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News