Indian Railway 2024: फेस्टिव सीजन में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल और महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा भारतीय रेलवे ने रेलवे ट्रैक पर काम के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है, वही कई ट्रेनें रद्द भी की गई है।
इधर, यूपी से होकर जाने वाली 6 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया गया है। इन ट्रेनों से आने वाले त्योहार के सीजन में भी यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।
इन शहरों से होकर चलेगी Special Train
- गाड़ी संख्या 03101 कोलकाता-पुरी दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन कोलकाता स्टेशन से 3 से 28 अक्तूबर के मध्य प्रत्येक गुरुवार को रात 11.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9.35 बजे पुरी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03102 पुरी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 4 से 29 अक्तूबर के मध्य प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 3.00 बजे रवाना होकर अगले दिन देर रात 2.00 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी नंबर 01019-20 मुंबई से 29 अगस्त को चलकर भोपाल-झांसी के रास्ते उरई अपने निर्धारित समय रात 11:08 बजे पहुंचेगी। जो कानपुर लखनऊ के रास्ते अयोध्या जाएगी।अयोध्या से 31 अगस्त को चलकर उरई अपने निर्धारित समय सुबह 7:55 बजे पहुंचेगी। इन ट्रेनों का संचालन 31 दिसंबर तक होगा।
सितंबर में ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, रूट चेंज-निरस्त
- गाड़ी संख्या 12155-56 रानी कमलापति-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 6 से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20171-72 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 28 अगस्त 2024 एवं 11 सितंबर 2024 को रद्द ।
- गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29 अगस्त 2024 एवं 12 सितंबर 2024 को रद्द ।
- गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 09 सितंबर 2024 को रद्द ।
- गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 11 सितंबर 2024 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल 27,30 अगस्त और एक सितंबर को निरस्त।
- 08647/08648 आद्रा- बीरभूमि-आद्रा मेमू स्पेशल 27 अगस्त को रद्द ।
- गाड़ी संख्या 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बीरभूमि मेमू स्पेशल 27 और 30 अगस्त तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल 26 अगस्त से एक सितंबर तक निरस्त।
इन ट्रेनों के रूट बदले
- गाड़ी संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस( 28, 30 और 31 अगस्त) को परिवर्तित मार्ग चंडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 29 अगस्त को आद्रा स्टेशन से ही रवाना होगी और यहीं यात्रा समाप्त करेगी।
- गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।
- गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29, 30, 31 अगस्त और 01, 02, 03, 04, 05 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य तक चलाई जाएगी।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त डिब्बे
- गाड़ी संख्या 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 29 से 31 अगस्त तक एवं 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में 2-2 सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच 1 से 3 सितबंर तक ।
- गाड़ी संख्या 04383 प्रयागराज-जौनपुर पैसेंजर और 04384 जौनपुर-प्रयागराज संगम में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक 2 अतिरिक्त कोच।
- गाड़ी संख्या 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एवं 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवर संगम एक्सप्रेस में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक सामान्य श्रेणी के 2-2 अतिरिक्त कोच ।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।