Railways Stations in India with 2 Letters : भारत का रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है, जहां से रोजाना करीब 1300 से अधिक ट्रेनें संचालित की जाती है। इसे 4 जोन में बांटा गया है। जिनमें पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण जोन शामिल है। ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचाने के दौरान बहुत सारे स्टेशनों पर रुकती हुई जाती है, ताकि यात्री उसपर चढ़कर आराम से सफर कर सके। यात्रियों की बात करें तो रोजाना लगभग हजारों, लाखों की संख्या में ट्रेन के माध्यम से लोग सफर करते हैं। किसी खास मौके पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन भी संचालित की जाती है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था को भी काफी अधिक मात्रा में मजबूती प्रदान करता है।
भारत में मेल, एक्सप्रेस, दूरंतो, राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, लोकल के अलावा मालगाड़ी का भी संचालन किया जाता है। इससे अर्थव्यवस्था को अरबों की संख्या में फायदा पहुंचाता है।
भारतीय रेलवे (Indian Railways)
वहीं, हर शहर हर गांव में छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं, ताकि लोग अपनी सुविधा अनुसार ट्रेन से यात्रा कर सके। हर रेलवे स्टेशन का नामकरण भी किसी-न-किसी आधार पर किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको दो ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जो मात्र 2 अक्षर का है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक बिल्कुल पूर्वी छोर में है, तो दूसरा पश्चिमी छोर में है। अच्छे-से-अच्छे धुरंधर भी इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं। हालांकि, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इस सवाल का जवाब पता होना जरूरी है। इसके अलावा, सामान्य ज्ञान के लिहाज से भी आपको जवाब पता होना चाहिए, क्योंकि यह एक इंटरेस्टिंग फैक्ट है जो कि भारतीय रेलवे से जुड़ा हुआ है।
2 अक्षरों वाले नाम (2 Letters Railway Station Name)
भारत के 2 अक्षर वाले रेलवे स्टेशनों में सबसे पहला नाम IB रेलवे स्टेशन का है, जो की पूर्वोत्तर राज्यों में से एक उड़ीसा में स्थित है। वहीं, पश्चिमी राज्य में से एक गुजरात में स्थित दूसरा दो अक्षर वाला रेलवे स्टेशन OD है। जिसकी खास बात यह है कि इन रेलवे स्टेशनों का नाम इंग्लिश अल्फाबेट में है, जो कि सभी स्टेशनों में सबसे छोटे नाम है। यहां लगभग सभी VVIP ट्रेनें भी रुकती हैं। यदि आपको कभी भी इस्टेशन हो को एक्सप्लोर करने का मौका मिले, तो जरूर इसके बारे में अधिक जानने का प्रयास करें।