IPS Transfer 2025: मणिपुर में प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। भारतीय पुलिस सेवा के 9 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा 13 एमपीसी अफसरों को नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 अप्रैल को कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने तबादले और नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।
आईपीएस अधिकारी अनुपम को एसपी विजिलेंस के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह एमपीटीसी के निदेशक पद का कार्यभार संभाल रहे थे। एस गौतम सिंह को उपनिदेशक एमपीटीसी को निदेशक एमपीटीसी और डीआईजी मुख्यालय/प्रशासन पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। खोईसनम शर्मा देवी सीओ 9वीं आईआर (एम) बटालियन को का सीओ प्रथम बटालियन एमआर के पद पर नियुक्त किया गया है। एसपी आव्रजन के पद हैसनाम बलराम सिंह को पदस्थ किया गया है।

इन आईपीएस अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
एस सोमोरजीत सिंह सीओ 8वीं बटालियन एमआर को एडी एमपीटीसी के पद पर भेजा गया है। विक्टोरिया येंगखोम को एसपी सीआईडी के पद पर भेजा गया है। वहीं शारदा लैशराम , एसपी सीआईटी को सीओ 7वीं बटालियन एमआर के पद पर नियुक्त किया गया है। बी. धानाप्रिया एसपी अभियोजना के पद पर नियुक्त किया गया है। के. मेघचंद्र सिंह सीओ प्रथम बटालियन एमआर को स्थानंतरित करके एसपी सीआईटी के पद पर नियुक्त किया गया है।
इन एमपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
- सारंगथेमो आसान, एसपी विजिलेंस को स्थानांतरित करके सीओ द्वितीय बटालियन श्री के पद पर नियुक्त किया गया है।
- एन मधुनीमाई सिंह, एडी एमपीटीसी को सीओ आठवीं बटालियन एमआर के पद पर भेजा गया है।
- सुरक्षा अधिकारी मणिपुर सचिवालय के पद पर महेश्वरी देवी को नियुक्त किया गया है।
- प्रभारी सीओ होमगार्ड के पद पर कार्यरत सचिन सचिदानन्द सोइबाम को आई/सी सीओ पांचवी आईआरबी के पद पर भेजा गया है।
- प्रभारी एसपी विशेष अपराध एवं विभाग मामले के पद पर रोनी मयेंग्बाम को भेजा गया है।
- प्रभारी एसपी जेल के पद पर सैयद अब्दुल समद को नियुक्त किया गया है।
- प्रभारी एसपी टेलीकॉम प्रतिनियुक्ति के पद पर खमनम रॉबिनसन को नियुक्त किया गया है।
- प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी मणिपुर पुलिस के पद पर सांगबोई गंगटे को भेजा गया है।