नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आपने रामायण बहुत बार पढ़ी होगी लेकिन IRCTC आपको रामायण यात्रा करा रहा है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की मदद से IRCTC आपको रामायण में वर्णित उन धार्मिक स्थलों की सैर कराएगा जिनका सीधा संबंध भगवान् श्रीराम से है।
IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रामायण यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के साथ (Shri Ramayana Yatra By Bharat Gaurav Tourist Train) चार दिन बार 21 जून 2022 को दिल्ली से जाएगी।
ये भी पढ़ें – MP Weather: कई वेदर सिस्टम एक्टिव, इन संभागों में बारिश की चेतावनी, 34 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट
IRCTC (IRCTC new tour package) ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का टूर पैकेज 18 दिन और 17 रात का बनाया है। इस बड़े टूर पैकेज का किराया 62,370/- रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है, किराये के और भी स्लैब हैं, जो आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश : बारातियों को रसमलाई नहीं मिली तो बिना दुल्हन के लौटी बारात
IRCTC इस यात्रा में अयोध्या, बक्सर, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम, नंदीग्राम और श्रृंगवेरपुर की यात्रा कराएगा। ये यात्रा दिल्ली से शुरू होकर दिल्ली पर ही ख़त्म होगी।
ये भी पढ़ें – Agnipath Protest : केंद्रीय मंत्री तोमर का बड़ा बयान, गुमराह करने वालों से बचें, चार साल में हीरा बनकर निकलेगा युवा
उमस भरी गर्मी के मौसम को देखते हुए IRCTC (IRCTC Tour Packages) पूरी यात्रा 3AC क्लास में करा रहा है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) के लिए IRCTC ने दिल्ली सफदरजंग, टूंडला, गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर और लखनऊ स्टेशन पर बोर्डिंग की सुविधा दी है वहीं डे बोर्डिंग के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा, मथुरा और दिल्ली सफदरजंग स्टेशन तय किये गए हैं।
Unfold the encapsulated holy places associated with the life of Lord #Rama with #IRCTC's Bharat Gaurav tourist #train. #Book your Shri #Ramayana Yatra #pilgrim #tour for 18D/17N starts at ₹62370/- . Take the divine journey with your family. https://t.co/11fMChtB7S@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 15, 2022