IRCTC’s Jyotirlinga Yatra : धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु IRCTC यात्रियों के लिए एक बेहतरीन पैकेज लेकर आया है। जिसके तहत यात्रियों भारत के प्रमुख 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन प्राप्त होंगे। यह यात्रा आने वाले 4 फरवरी को शुरू होगी जो कि पूरे 9 दिन का टूर पैकेज है। इस टूर पैकेज का नाम ‘IRCTC’s Jyotirlinga Yatra’ है। इस रेल टूर पैकेज में आपको सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। तो इसका लाभ उठाने के लिए आपको आगे पूरी आर्टिकल पढ़ने की जरूरत है।
4 फरवरी 2023 को जयपुर से चलेगी ट्रेन
IRCTC’s Jyotirlinga Yatra का टूर 9 दिन 8 रात का होगा। बता दें यह स्पेशल ट्रेन जयपुर से 4 फरवरी को यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी। इस टूर के लिए किराया 21,390/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धरित किया गया है। इसमें आपको 3श्रेणी में सफर करने का मौका मिलेगा।
ये डेस्टिनेशन होंगे कवर
- नासिक- त्रयंबकेश्वर
- औरंगाबाद- ग्रिशेश्वर
- पुणे- भीमाशंकर
- द्वारका- नागेश्वर
- वेरावल- सोमनाथ
ये रहेंगे बोर्डिंग – डी बोर्डिंग पॉइंट्स
ज्योतिर्लिंग यात्रा पर ले जाने वाली यह ट्रेन के लिए बोर्डिंग-डी बोर्डिंग पॉइंट जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, उदयपुर हैं।
Pay a visit to holy destinations & dwell in spirituality with IRCTC's Jyotirlinga Yatra Ex Jaipur. Book on https://t.co/VeHQtpOqxt@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 5, 2023
इससे जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।