Jaipur Night Market Hindi: हमारे देश में हर शहर में कोई ना कोई ऐसा मार्केट होता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है। ये मार्केट अपनी विशेष चीजों के लिए प्रसिद्ध होते हैं। कहीं सबसे सस्ते कपड़े मिलते हैं तो कहीं की ज्वेलरी सबसे बेस्ट होती है। आज हम आपको एक ऐसे ही प्रसिद्ध नाइट मार्केट के बारे में बताते हैं जो पिंक सिटी जयपुर में लगता है।
जयपुर में शनिवार और रविवार की रात को हर हफ्ते यह नाइट मार्केट लगाया जाता है। इस मार्केट में व्यक्ति को उसकी जरूरत का हर सामान आसानी से मिल जाता है। रात के समय लगने के चलते लोगों के पास समय भी होता है जिस वजह से यहां पर बहुत भीड़ देखी जाती है। आज हम आपको इस मार्केट से जुड़ी कुछ जानकारियां देते हैं।
ऐसा है Jaipur Night Market
लोगों को अक्सर दिन में शॉपिंग करना पसंद आता है क्योंकि उजाले के समय में हर चीज को अच्छे से परखा जा सकता है और आप शांति से घर जा सकते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें दिन के समय में टाइम नहीं मिल पाता है इसलिए वो रात के समय में घूमना ज्यादा पसंद करते हैं।
इसी बात को देखते हुए जयपुर में नाइट मार्केट की शुरुआत की गई है। बड़ी संख्या में लोग यहां शॉपिंग करने और खाने-पीने की चीजों का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। पिछले साल इसकी शुरुआत की गई थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। यहां पर कई चीजों के स्टॉल लगाए गए थे जिनपर लोगों ने शॉपिंग शुरू की थी।
इस नाइट बाजार का मकसद लोगों को नाइट लाइफ स्टाइल से रूबरू करवाना होता है। इंदौर में लगने वाला सराफा बाजार पहले ही अपनी इस खासियत के लिए मशहूर है और अब इस लिस्ट में जयपुर का नाम भी शामिल हो चुका है। अगर आप यहां घूमने के लिए जा रहे हैं तो चौड़ा रास्ता पर लगने वाले इस बाजार की सैर जरूर करें।
जल महल पर लगता है नाइट मार्केट
जयपुर के जल महल की पाल पर रात को यह बाजार लगाया जाता है। इसकी शुरुआत शाम 7 बजे से होती है और रात 1 बजे तक यहां पर सारी दुकानें खुली रहती है। झिलमिलाती रोशनी में आप यहां कपड़ों के स्टॉल पर खरीदारी कर, फूड स्टॉल पर खाने-पीने की चीजों का आनंद लें सकते हैं।
एंट्री की लगती है फीस
इस नाइट बाजार में जो पर्यटक घूमने के लिए जाना चाहते हैं उन्हें 50 रुपए का टिकट खरीदना होती है। इसके साथ यहां आने वाले लोगों को 30 रुपए का फूड कूपन दिया जाता है जिसका इस्तेमाल किसी भी स्टॉल पर किया जा सकता है। जयपुर की चौपाटी पर एंट्री लेने के लिए भी 10 रुपए फीस देना पड़ती है।
फूड स्टॉल
यहां आने वाले पर्यटक राजस्थानी, पंजाबी और साउथ इंडियन फूड का आनंद ले सकते हैं। राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके इसीलिए यहां पर कलाकार लोक नृत्य करते हुए भी नजर आते हैं। कठपुतली नृत्य, राजस्थानी नृत्य, राजस्थानी लोकगीत, भवई नृत्य, चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, कच्ची घोड़ी और पंजाबी ढोल का आनंद भी यहां लिया जा सकता है।
मिलेंगी ये चीजे
इस मार्केट में 150 हैंडीक्राफ्ट और 40 फूड स्टॉल लगाए जाते हैं। परिवार के साथ यदि आप भी यहां घूमने जा रहे हैं तो नाइट कल्चर का मजा जरूर लीजिए।
नाइट मार्केट का एक फायदा यह भी है कि आपको अलग-अलग मार्केट और दुकानों से खरीदारी करने की जरूरत नहीं है। आप एक ही जगह पर मौजूद दुकानों से शॉपिंग कर सकते हैं।
यहां पर आपको हस्तशिल्प का सामान, जयपुरी रजाई, ट्रेडिशनल ज्वेलरी, मिट्टी और तांबे के बर्तन, सांगानेरी चादरे, नीली मिट्टी के बर्तन, बंधेज साड़ी और जयपुरी जूती मिल जाएगी।
नाइट मार्केट की फैसिलिटी
यह नाइट मार्केट शनिवार और रविवार की रात को लगाया जाता है। इस बाजार में पार्किंग की सुविधा तो उपलब्ध नहीं है लेकिन आप पास में मौजूद रामनिवास बाग की पार्किंग का उपयोग कर सकते हैं।