जैसलमेर : भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश, पायलट शहीद

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान के जैसलमेर से खबर आ रही है कि आज (24 दिसंबर) शाम को भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। जानकारी मिल रही है कि इस घटना में पायलट की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, जिस जगह लड़ाकू विमान गिरा है, वह सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क में है और पाकिस्तान बॉर्डर के पास है। यह एरिया आर्मी के कंट्रोल में है। इसलिए वहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े… ABVP का 67वां राष्ट्रीय अधिवेशन: राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

हम आपको बता दें कि जैसलमेर से करीब 70 किमी दूर सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क में क्रैश होकर लगभग साढ़े 8 बजे गिरा है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। एयरफोर्स ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। ज्ञातव्य हैं कि इससे पहले अगस्त 2021 में भी बाड़मेर में एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News