JEE Advanced Result 2023 Out: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, हैदराबाद जोन से बीसी रेड्डी ने किया टॉप

Sanjucta Pandit
Published on -
result

JEE Advanced Result 2023 Out : जेईई एडवांस्ड 2023 के परिणाम आज घोषित हो चुके हैं। जिसमें हैदराबाद जोन से वविला चिदविलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंक प्राप्त करते हुए टॉप किया है। वहीं, हैदराबाद आईटी की छात्रा नयनकांति नागा भव्य श्री ने भी 360 में से 298 अंक प्राप्त करते हुए लड़कियों में सबसे आगे रहीं। इसके साथ ही, जेईई-एडवांस्ड के फाइनल आंसर-की भी जारी की जा चुकी है। बता दें कि उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, जहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करना होग। जिसके बाद आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

MP News, MP college

13 विदेशी उम्मीदवार भी हुए उत्तीर्ण

बता दें कि इस बार परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (IIT Guwahati) द्वारा किया गया था। इस साल कुल 1,83,772 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। जिसमें 43,773 स्टूडेंट्स ने उत्तीर्णता हासिल की है। जिनमें 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां शामिल हैं। इसके अलावा, जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा में 125 विदेशी उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 108 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें 13 विदेशी उम्मीदवार क्वालीफाई हुए।

टॉप-10 रैंक हासिल करने वाले छात्रों के नाम

Sl No.NameZone
1VAVILALA CHIDVILAS REDDYIIT Hyderabad
2RAMESH SURYA THEJAIIT Hyderabad
3RISHI KALRAIIT Roorkee
4RAGHAV GOYALIIT Roorkee
5ADDAGADA VENKATA SIVARAMIIT Hyderabad
6PRABHAV KHANDELWALIIT Delhi
7BIKKINA ABHINAV CHOWDARYIIT Hyderabad
8MALAY KEDIAIIT Delhi
9NAGIREDDY BALAAJI REDDYIIT Hyderabad
10YAKKANTI PANI VENKATA MANEENDHAR REDDYIIT Hyderabad

जोन वाइज पास हुए स्टूडेंट्स

हैदराबाद10,432 छात्र
दिल्ली9,290 छात्र
मुंबई7,957 छात्र
खड़गपुर4,618 छात्र
रुड़की4,499 छात्र
गुवाहाटी2,395 छात्र
कानपुर4,582 छात्र

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर रिजल्ट के लिए एक लिंक उपलब्ध होगा, उसे क्लिक करें।
  • एक प्रवेश पृष्ठ खुलेगा जहां आपको अपने लॉग इन क्रेडेंशियल (उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड) दर्ज करने कहा जाएगा।
  • अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
  • इसके बाद, आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। आप इसे डाउनलोड और सेव कर सकते हैं।

JoSAA के माध्यम से करें रजिस्ट्रेशन

जिन उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2023 में कट-ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक मिले हैं, वे आगामी आईआईटी प्रवेश काउंसलिंग के लिए जोसा (JoSAA) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 जून से josaa.nic.in वेबसाइट पर शुरू होगी।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News