Khan Sir Viral Video : लाखों छात्रों के चहेते और खान जी एस रिसर्च सेंटर पटना के संचालक खान सर अपने एक बयान के बाद परेशानियों में घिर गए हैं। बात खान सर पर एफआईआर तक पहुंच चुकी है। खान सर पर केस दर्ज करने की मांग कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनत द्वारा करी गई है। श्रीनत ने यह मांग एक वीडियो वायरल होने के बाद की है।
इस उदाहरण के बाद उठ रही FIR की मांग
आपको बता दे इस वीडियो में खान सर संधि और समास पढ़ाते वक्त एक उदाहरण देते हुए नजर आ रहे हैं। समझाते वक्त उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे द्वंद समास में एक ही बात के दो अर्थ निकलते हैं जैसे “सुरेश ने जहाज उड़ाया” और “अब्दुल ने जहाज उड़ाया”। पहले उदाहरण में उड़ाया का मतलब उड़ान है वही दूसरे उदाहरण में उड़ाया का मतलब भड़काया है।
इस उदाहरण के साथ वीडियो वायरल होने के बाद खान सर पर एक विशेष समुदाय द्वारा भी आपत्ति जताई जा रही है। ट्विटर पर लोग खान सर की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मात्र पापुलैरिटी पाने के लिए खान सर इन सब हथकंडो का इस्तेमाल करते हैं।
कौन हैं खान सर
खान सर यूट्यूब के एक बहुचर्चित शिक्षक हैं जिनके कोरोना काल में यूट्यूब पर लगभग 17 लाख सब्सक्राइबर्स हुए। गोरखपुर में जन्मे खान सर के पिता नौसेना के अधिकारी थे जिसके चलते वह खुद भी सेना में जाना चाहते थे पर नहीं जा सके। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खान सर ने यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू किया जिसमें उन्हें लाखों बच्चों द्वारा काफी पसंद किया गया। हालांकि इस बीच जो बात सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल है खान सर का नाम। कोई इनका नाम अमित सिंह बताता है तो कोई इनका नाम फैजल खान बताता है। इतना ही नहीं अपने नाम को लेकर खान सर भी अक्सर लोगों के सवालों का घुमा फिरा जवाब देते हुए नजर आते हैं।