Pension Scheme : हर महीने पाना चाहते हैं 5000 रुपये पेंशन, तो आज ही करें इस सरकारी स्कीम में निवेश

pensioners pension

Atal Pension Yojana/Pension Scheme 2023 : साधारण नौकरी करके अपनी जीविका चलाने वाला हर व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में सोचता है कि रिटायरमेंट के बाद वह अपना घर कैसे चलाएगा। मौजूदा समय में कई नौकरियों में रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलता है। इसकी वजह से रिटायर हो चुके व्यक्ति को अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही लोगों के लिए एक ऐसी सरकारी पेंशन योजना है, जिसमें महीने में केवल 210 रुपये इंवेस्ट करने पर व्यक्ति को हर महीने 5,000 रुपये पेंशन के रूप में मिलता है। सरकार की इस योजना का नाम ‘अटल पेंशन योजना’ है, जिसे साल 2015-16 में शुरू किया गया था।

Atal Pension Yojana के लिए आयु सीमा

अटल पेंश योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही शानदार स्कीम्स में से एक है।कोई भी कर्मचारी या व्यक्ति 18 साल से लेकर 40 साल तक का व्यक्ति निवेश कर सकता है। 60 साल की उम्र के बाद आपको आजीवन 5000 रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी। अगर पति-पत्नी दोनों निवेश करते हैं, तो सालाना 1.2 लाख रुपये पेंशन मिलेगी। सरकार की इस पेंशन योजना में व्यक्ति अपने अनुसार हर महीने एक छोटी-सी रकम जमा करके रिटायरमेंट के बाद बुढ़ापे में हर महीने 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में इंवेस्ट करने के लिए आयु सीमा (Age Limit) 18 साल से 40 साल है। मौजूदा समय में इस पेंशन योजना में इंवेस्ट करने वाले कस्टमर्स की संख्या पांच करोड़ से अधिक है।

इतने रुपये करने होंगे निवेश

  • अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस पेंशन योजना में इंवेस्ट करना शुरू करता है और हर महीने 210 रुपये जमा करता है तो 60 साल की उम्र के बाद उसे हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन मिलेगी।
  • हर महीने 42 रुपये जमा करने पर 1000 रुपये, 84 रुपये जमा करने पर 2000 रुपये, 126 रुपये जमा करने पर 3000 रुपये और 168 रुपये जमा करने पर 4000 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलता है।
  • इस सरकारी पेंशन योजना में जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाएगा उतना ही ज्यादा फायदा होता है। अटल पेंशन योजना में निवेश की रकम व्यक्ति अपने हिसाब से बढ़ा या घटा सकता है।
  • इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बेनिफिट की सुविधा भी मिलती है। जबकि, योजना में इंवेस्ट करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो यह पेंशन नॉमिनी को मिलती है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News