टला बड़ा हादसा, डबल डेकर के पायलट ने दौसा स्टेशन पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

Amit Sengar
Published on -

Train Accident News : राजस्थान के दौसा रेलवे स्टेशन में बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल गुरुवार रात को डबल डेकर ट्रेन दिल्ली से जयपुर लौटते वक्त दौसा स्टेशन पर रुकी। इस दौरान उसके C5 कोच के व्हील से चिंगारी व धुआं उठता देख यात्रियों में हडकंप मच गया।

यह है मामला

बता दें कि दिल्ली-जयपुर डबल डेकर ट्रेन से धुआं निकलता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। दौसा रेलवे स्टेशन पर C5 कोच में धुआं देख यात्री किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हो गए। हालांकि ट्रेन के पायलट ने ट्रेन को दौसा रेलवे स्टेशन पर रोका। फिर रेलवे मैकेनिकल टीम ने मुआयना किया तो पता चला कि धुआं ट्रेन के पहिए से निकल रहा है। 10 मिनट बाद ट्रेन के दोबारा रवाना होने तक यात्रियों में घबराहट बनी रही।

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार कि दिल्ली-जयपुर डबल डेकर ट्रेन (12986) के रात 8:57 बजे दौसा स्टेशन पर ठहरी पर एक कोच के नीचे से चिंगारी व धुआं उठता यात्रियों में खलबली मच गई। ट्रेन के टेक्निकल स्टाफ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की तो व्हील जाम होने के चलते धुआं उठने की बात सामने आई। जिसे दुरुस्त करने के बाद 9:07 मिनट पर ट्रेन को जयपुर के लिए रवाना किया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News