IRCTC Rajasthan Tour : महाराजाओं की धरती के नाम से प्रसिद्द स्वाद, संस्कृति, लोकगीत, लोक नृत्य के आकर्षण वाले राजस्थान का नाम सुनते ही खम्मा घणी, ऊंट, रंगबिरंगी पोशाक पहने महिलाएं, रंगीन पगड़ी लगाये पुरुष, बड़े बड़े महल आँखों के सामने आने लगते हैं, जी हाँ ऐसा ही है राजस्थान। जो भी नाम सुनता है आकर्षित हो जाता है, आप भी यदि राजस्थान घूमना चाहते हैं तो एक बार IRCTC का ये टूर प्लान अवश्य देखिये।
राजस्थान टूर के लिए 23 दिसंबर को कोलकाता से उड़ान भरेगा हवाई जहाज
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने इस बार क्रिसमस के लिए राजस्थान का स्पेशल टूर एनाउंस किया है , टूर का नाम CHRISTMAS SPECIAL SHADES OF ROYAL RAJASTHAN है, टूर के लिए 23 दिसंबर को कोलकाता से हवाई जहाज उड़ान भरेगा।
9 रात/10 दिन का है टूर, मुफ्त रहेगा ब्रेकफास्ट और डिनर
रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान टूर 9 रात/10 दिन का है, हवाई जहाज में 30 सीटों की जगह है , यात्रियों को कम्फर्ट क्लास में यात्रा कराई जाएगी, टूर के दौरान ब्रेकफास्ट और डिनर की चिंता यात्रियों को नहीं करनी है, ये व्यवस्था IRCTC ही करेगी।
इतना देना होगा प्रति व्यक्ति किराया
जानकारी के मुताबिक रेलवे ने इस टूर के लिए 52,860/- रुपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया है, ये किराया तीन वयस्क यात्रियों के समूह पर लागू होगा, यदि दो लोग जायेंगे तो 54,930/- प्रति व्यक्ति किराया देना होगा और यदि अकेला व्यक्ति जाता है तो उसे टिकट के लिए 71,340/- खर्च करने होंगे। बच्चों के टिकट अलग से लेने होंगे।
ऐसे कर सकते हैं टिकट बुकिंग
इस टूर की पूरी डिटेल और टिकट बुकिंग के लिए आप IRCTC की अधिकारिक वेबसाईट या फिर IRCTC के अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर विजिट कर सकते हिं इसके अलावा आप tinyurl.com/EHA017H इस एड्रेस को क्लिक कर भी जानकारी प्राप्त कर सके हैं।
टूर के दौरान ये डेस्टिनेशन होंगे कवर
ये टूर आपको राजस्थान का वैभव, खूबसूरती, संस्कृति सभी के दर्शन कराएगा इसमें जयपुर, उदयपुर, माउन्ट आबू, जोधपुर, सैम रेगिस्तान, जैसलमेर, पुष्कर जैसे विश्व प्रसिद्द डेस्टिनेशन आपको देखने के लिए मिलेंगे , इसलिए जल्दी कीजिये और अपनी क्रिसमस की छुट्टियों का सही आनंद लीजिये।
Celebrate a kingly Christmas in India's vibrant desert state with the Christmas Special Shades Of Royal Rajasthan (EHA017H) tour starting on 23.12.2023 from Kolkata.
Book now on https://t.co/lHJAt9Xz0J#DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/LLZaHxHDbG
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 16, 2023