मालदीव को बड़ा झटका, अब नहीं होगी भारतीय फिल्मों की शूटिंग, फेडरेशन ने लिया फैसला

Atul Saxena
Published on -
maldives vs lakshadweep

Maldives vs Lakshadweep : मालदीव को अब एक और बड़ा झटका लगा हैं, हजारों लोगों द्वारा अपनी ट्रिप कैंसिल करने के झटके को सहन करने के उपाय खोज रहे मालदीव को अब भारतीय फिल्म निर्माताओं ने बड़ा झटका दिया हैं। भारतीय फिल्मों की एक फेडरेशन FWICE ने एक प्रेस रिलीज जारी कर सभी फिल्म निर्माताओं से मालदीव में फिल्म की शूटिंग का बॉयकाट करने की अपील की है, फेडरेशन ने कहा कि हम अपने देश और देश पे प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं इसलिए मालदीव ने फिल्म शूटिंग का बहिष्कार करते हैं।

मालदीव विवाद के बीच फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (FWICE) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर सभी फिल्म निर्माताओं से मालदीव में अपनी फिल्म की शूटिंग नहीं करने की अपील की है, फेडरेशन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि मालदीव जैसी ही भारत में मौजूद दूसरी खूबसूरत जगह पर अपनी फिल्म की शूटिंग करें और देश के पर्यटन और विकास में अपना योगदान दे ।

FWICE ने प्रेस रिलीज जारी कर किया मालदीव के बहिष्कार का ऐलान 

फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने FWICE की प्रेस रिलीज को अपने X एकाउंट पर शेयर किया है, फेडरेशन ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा है कि मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद तनाव का माहौल है , ऐसे में मीडिया और इंडस्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स टेक्नीशियन्स और आर्टिस्ट के सबसे पुराने फेडरेशन FWICE ने एक फैसला लिया है।

FWICE ने कहा देश में दूसरी खूबसूरत लोकेशन पर करें शूटिंग और पर्यटन विकास में योगदान दें  

फेडरेशन ने कहा कि विश्व स्तर पर सम्मानित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के तीन मंत्रियों के गैर जिम्मेदाराना और गलत टिप्पणी की हम निंदा करते हैं और मालदीव का बहिष्कार करने का फैसला करते हैं, FWICE अपने सभी सदस्यों से अपील करता है कि वो मालदीव की लोकेशन पर शूटिंग करने की जगह भारत में ही ऐसी दूसरी जगह पर शूटिंग करे और पर्यटन के विकास में अपना योगदान दे  FWICE ने विश्व भर के फिल्म निर्माताओं से भी मालदीव में किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं करने की अपील की है, FWICE ने कहा कि हम अपने देश और देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं।

ये है विवाद का कारण

आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए थे उन्होंने वहां की कुछ तस्वीरें भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शेयर की थी, पीएम की पोस्ट के बाद इंटरनेट पर लक्षद्वीप सर्चिंग में टॉप पर आ गया, सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि जब भारत में ही इतनी खुबसूरत जगह है तो मालदीव क्यों जाएँ, ये बात मालदीव के तीन मंत्रियों को पसंद नहीं आई और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी जिसके बाद कई सेलेब्रेटी पीएम मोदी के सपोर्ट में आ गए और उन्होंने लक्षद्वीप को प्रमोट करना शुरू कर दिया , नतीजा ये हुआ कि भारत के हजारों लोगों ने अपनी मालदीव की टिकट कैंसिल करा दी , सरकार ने तीनों मंत्रियों को निलंबित कर दिया और अब इसमें FWICE ने फिल्म शूटिंग के लिया मालदीव का बहिष्कार कर उसे तगड़ा झटका दिया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News