भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। तेलंगाना की इंजीनियर मानसा वाराणसी (Manasa varanasi) को वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 (Miss India 2020) का खिताब अपने नाम कर लिया है। 23 साल की मानसा कम्प्यूटर साइंस ग्रेजुएट हैं और वो फायनेंशियल एक्सचेंज एनालिस्ट के रूप में काम करती हैं। प्रतियोगिता में हरियाणा की मनिका श्योकंद को वीएलसीसी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 घोषित किया गया जबकि मान्या सिंह रनरअप रहीं।
मिस इंडिया का ताज भले ही मानसा के सिर सजा हो, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है रनरअप मान्या सिंह (runner up manya singh) की। मान्या की कहानी हर किसी के लिए एक प्रेरणा हो सकती है। मान्या ओमप्रकाश सिंह ने पिता भी एक ऑटो ड्राइवर हैं। अपने पुराने दिन याद करते हुए उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होने बताया कि उनके परिवार ने कई रातें बिना भोजन के भी गुजारी है।