नाबालिग लड़की ने उतारा पूरे परिवार को मौत के घाट, खाने में कीटनाशक मिलाकर ली जान

Published on -

डेस्क रिपोर्ट। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में 17 साल की लड़की ने अपनी माँ, पिता,दादी और बहन को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया, घटना 12 जुलाई की है मगर खुलासा अब हुआ है, दरअसल नाबालिग़ अपनी नानी के घर मे पली थी, तीन साल पहले वह अपने माता पिता के पास रहने आ गई, लेकिन यहां आकर उसे लगता था कि उसके माता पिता उसे कम प्यार करते है और उसके छोटे भाई-बहन को ज्यादा प्यार करते है। बस इसी से नाराज नाबालिग़ ने यह कदम उठाया, उसने घर में बने खाने में चुपचाप कीटनाशक मिला दिया जिसे खाने के बाद उसके माता पिता सहित दादी और बहन की मौत हो गई, लेकिन 9 साल का भाई बच गया।

VD Sharma का कमलनाथ पर तंज, कहा- मुख्यमंत्री बनने के लिए रोज मुंगेरीलाल के सपने देख रहे नाथ

नाबालिग़ इससे पहले भी भाई बहन को मारने की कोशिश कर चुकी थी। 17 साल की इस नाबालिग़ का राज तब खुला जब फोरेंसिक जांच में खाने में कीटनाशक मिले होने की रिपोर्ट सामने आई और उसके बाद उससे पूछताछ की गई, पुलिस की पूछताछ में वह टूट गई और उसने माना कि उसके साथ भेदभाव होता था और इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया, फिलहाल नाबालिग़ को रिमांड होम में रखा गया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News