नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यदि कोई कम निवेश लगाकर बुढापे में पेंशन पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी स्कीम है। इस स्कीम में अलग-अलग पैसा लगाकर पति पत्नी दोनों ही बुढापे में कुल 10,000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। इस पेंशन योजना में 40 वर्ष की उम्र तक के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। हालाँकि, कम उम्र में निवेश करने पर आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है। आइये जानते हैं कैसे –
क्या है स्कीम
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको 1,000-5,000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे, यह निर्भर करता है कि प्रति माह आपका योगदान क्या रहता है। इस पेंशन योजना के अंतर्गत निवेश करना पति-पत्नी दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि अलग-अलग निवेश करने पर 10,000 रुपये प्राप्त होंगे। हर 6 महीने में 1,239 के निवेश पर, 60 की उम्र के बाद आप पाएँगे 5,000 रुपये प्रति माह। तो हुई न यह बहुत ही ज्यादा फायदे की योजना।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश : 397 निकायों की तस्वीर साफ, 101 सीटें OBC वर्ग के लिए आरक्षित
कम उम्र में जुड़ने पर ज्यादा फायदा
यदि इस योजना से आप 18 वर्ष की आयु में ही जुड़ जाते हैं, तो हर महीने आपको मात्र 210 रुपये ही निवेश करना होंगे। वहीँ हर तीन महीने में देने पर 626 रुपये और हर 6 महीने में निवेश करने पर 1,239 मात्र। और यदि आप बुढ़ापे में केवल 1,000 रुपये हर महीने की पेंशन चाहिए, तो अभी से केवल 42 रुपये हर महीना देना होंगे। लेकिन यदि आप बड़ी उम्र में निवेश करते हैं, मान लो कि 35 वर्ष की आयु में, तब आपको 5,000 की पेंशन के लिए हर महीने 5,323 रुपये देना होंगे। यानि कि कुल निवेश 2.66 लाख का होगा, जो कि 18 वर्ष में निवेश करने वालो के लिए 1.04 लाख ही है। यानी कि कम आयु में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद है।