आख़िर क्यों दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से बोले पीएम मोदी “मैं आपकी पीड़ा महसूस करूंगा पर आपको सहाय नहीं कर पाऊंगा”

सरकार ने तय किया, गरीब के 5 लाख रुपये तक के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। देश में लगभग 4 करोड़ गरीबों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है।

Atul Saxena
Updated on -
PM Modi

PM Modi Said : केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना का आज विस्तार हो गया,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धनतेरस यानि धनवंतरी दिवस के दिन अपने एक और वचन को पूरा करते हुए इस योजना में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल कर लिया, अब इन बुजुर्गों को भी 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा, खास बात ये है कि इसमें आय की कोई पाबन्दी नहीं है यानि 70 साल से अधिक उम्र का हर बुजुर्ग इसका लाभार्थी बन सकता है।

प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मुझे संतोष है कि आयुष्मान भारत योजना का विस्तार हो रहा है, आज देश के हर बुजुर्ग की निगाह इस कार्यक्रम पर है, चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इस योजना के दायरे में लाया जायेगा और आज धन्वन्तरी दिवस पर ये गारंटी पूरी हो रही है। मोदी ने कहा अब देश के 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा , उन्हें इसके लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जायेगा, सरकार का प्रयास है कि 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग को जल्दी से जल्दी आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिले।

PM ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से मांगी माफ़ी 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा-  मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपको सहाय नहीं कर पाऊंगा, ​क्योंकि अपने राजनीति स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार ‘आयुष्मान भारत योजना’ से जुड़ नहीं रही है।

भावुक हुए मोदी, बोले – मेरे दिल में कितना दर्द है शब्दों में बयान नहीं कर सकता 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे दिल में कितना दर्द होता है ये मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता, जिस दिल्ली में खड़ा होकर मैं देश के  70 साल के अधिक उम्र के बुजुर्गों की सेवा की बात कर रहा हूँ उसी राज्य दिल्ली की सरकार अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते बीमारों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना से नहीं जुड़ रही और ऐसा ही पश्चिम बंगाल की सरकार कर रही है, ये मानवता के खिलाफ है कि सरकार अपने राज्य के बीमारों के इलाज से अधिक सियासत देख रही है।

विकसित भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगे  

पीएम ने कहा कि हमारे सामाजिक ताने बाने की आत्मा है सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे भवंतु निरामयाः, अर्थात सब सुखी हो और सब निरोगी रहें। बीते 10 वर्ष में हमने सबका साथ सबका विकास के मन्त्र पर चलकर इस भावना को देश की नीतियों से जोड़ा। आने वाले 25 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में हमारे प्रयास विकसित भारत का मजबूत आधार बनेंगे मुझे भरोसा है कि भगवान धन्वन्तरी के आशीर्वाद से हम विकसित भारत के साथ साथ निरामय भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगे।

 

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News