PM Modi Said : केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना का आज विस्तार हो गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धनतेरस यानि धनवंतरी दिवस के दिन अपने एक और वचन को पूरा करते हुए इस योजना में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल कर लिया, अब इन बुजुर्गों को भी 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा, खास बात ये है कि इसमें आय की कोई पाबन्दी नहीं है यानि 70 साल से अधिक उम्र का हर बुजुर्ग इसका लाभार्थी बन सकता है।
प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मुझे संतोष है कि आयुष्मान भारत योजना का विस्तार हो रहा है, आज देश के हर बुजुर्ग की निगाह इस कार्यक्रम पर है, चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इस योजना के दायरे में लाया जायेगा और आज धन्वन्तरी दिवस पर ये गारंटी पूरी हो रही है। मोदी ने कहा अब देश के 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा , उन्हें इसके लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जायेगा, सरकार का प्रयास है कि 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग को जल्दी से जल्दी आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिले।
PM ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से मांगी माफ़ी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपको सहाय नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि अपने राजनीति स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार ‘आयुष्मान भारत योजना’ से जुड़ नहीं रही है।
भावुक हुए मोदी, बोले – मेरे दिल में कितना दर्द है शब्दों में बयान नहीं कर सकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे दिल में कितना दर्द होता है ये मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता, जिस दिल्ली में खड़ा होकर मैं देश के 70 साल के अधिक उम्र के बुजुर्गों की सेवा की बात कर रहा हूँ उसी राज्य दिल्ली की सरकार अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते बीमारों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना से नहीं जुड़ रही और ऐसा ही पश्चिम बंगाल की सरकार कर रही है, ये मानवता के खिलाफ है कि सरकार अपने राज्य के बीमारों के इलाज से अधिक सियासत देख रही है।
विकसित भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगे
पीएम ने कहा कि हमारे सामाजिक ताने बाने की आत्मा है सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे भवंतु निरामयाः, अर्थात सब सुखी हो और सब निरोगी रहें। बीते 10 वर्ष में हमने सबका साथ सबका विकास के मन्त्र पर चलकर इस भावना को देश की नीतियों से जोड़ा। आने वाले 25 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में हमारे प्रयास विकसित भारत का मजबूत आधार बनेंगे मुझे भरोसा है कि भगवान धन्वन्तरी के आशीर्वाद से हम विकसित भारत के साथ साथ निरामय भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगे।
" मैं आपकी पीड़ा महसूस करूंगा पर आपको सहाय नहीं कर पाऊंगा"
आयुष्मान वय वंदना योजना की बात कर पीएम नरेंद्र मोदी ने मांगी दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से माफी, सुनिए क्या कहा…@narendramodi @JPNadda @AshwiniVaishnaw @AnupriyaSPatel@mansukhmandviya @BJP4India… pic.twitter.com/YVFxjsTyiW
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 29, 2024
विकसित भारत के साथ निरामय भारत का सपना भी पूरा होगा….
बोले पीएम मोदी, बताया आयुर्वेद की विरासत को संजोने के लिए मिशन मोड पर काम करेगा देश, सुनिए क्या बोले पीएम@narendramodi @JPNadda @mansukhmandviya @BJP4India @DrMohanYadav51 @vdsharmabjp @BJP4MP #Dhanteras2024… pic.twitter.com/x8JSzIXZxx
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 29, 2024
क्या हैं केंद्र सरकार की स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ…
सुनिए पीएम मोदी से, बोले मोदी "जिस देश के नागरिक जितने स्वस्थ उसकी प्रगति की गति उतनी तेज"@narendramodi @JPNadda @AshwiniVaishnaw @AnupriyaSPatel@mansukhmandviya @BJP4India @DrMohanYadav51 @vdsharmabjp @BJP4MP… pic.twitter.com/xoZlZ1pPTO
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 29, 2024