दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब में कांग्रेस की राजनीति में उठा पठक लगातार जारी है, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि वह गांधी जी और शास्त्री जी के सिद्धांतों को कायम रखेंगे। अपने ट्वीट में उन्होंने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को भी टैग किया है। उन्होंने लिखा कि पोस्ट रहे या नहीं वह राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ खड़े रहेंगे।
Gandhi Jayanti : बैतूल के इस मकान में बसी हैं बापू की यादें, 88 साल पहले यहां ठहरे थे महात्मा गांधी
नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी लिखा कि भले ही सभी नकारात्मक शक्तियां उन्हें हराने की कोशिश करें, लेकिन सकारात्मक ऊर्जा से हर ओर से पंजाब को जीत मिलेगी। पंजाबियत और पंजाबी की जीत होगी। पिछले दिनों चन्नी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया व कार्यवाहक डीजीपी तथा एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्ति की। नवजोत सिंह सिद्धू इस बात से नाराज हो गए कि डीजीपी की नियुक्ति व एजी की नियुक्ति में उनके सुझाव की अनदेखी की गई। इसके मंत्रिमंडल गठन में भी उनके सुझावों की अनदेखी की गई। इससे गुस्साए नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया। नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा अभी भी हाईकमान के पास लंबित है।