New car pulled by donkey : नई कार का मज़ा ही कुछ और होता है। नई कार लेने के बाद अक्सर ही शुरूआत में लंबी ड्राइव पर जाने के प्लान बनते हैं..दोस्तों रिश्तेदारों को उसमें घूमाया जाता है। इसकी सार-संभाल भी बहुत संजीदगी से की जाती है। जब भी कोई नई कार खरीदता है तो ये मानकर चलता है कि अब कुछ सालों तक किसी भी तरह की खराबी या गड़बड़ी से फुर्सत है। लेकिन अगर खरीदने के दो महीने बाद ही कार परेशान करने लगे तो क्या होगा।
उदयपुर में सुंदरवास के रहने वाले राजकुमार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। दो महीने पहले उन्होने क्रेटा खरीदी थी। बड़े चाव से वो नई कार घर लेकर गए लेकिन कुछ दिन बाद ही उसमें कुछ न कुछ खराबी आने लगी। इसपर उन्होने कार शोरूम प्रबंधन से संपर्क किया और शिकायत की। लेकिन समस्या सुलझाने की बजाय वो लोग टालमटोल करते रहे। एक बार तो वो किसी कार्यक्रम में जा रहे थे और उसी बीच गाड़ी खराब हो गई। बार बार इस तरह की परेशानियों से गुजरने और शोरूम प्रबंधन के कुछ नहीं करने पर उन्होने जो तरीका निकाला, वो निहायत ही अनूठा था।
राजकुमार अपनी नई कार को गधों से खिंचवाते हुए शोरूम तक ले गए। इस दौरान बैंड बाजे भी बजवाए। इस मजमे को देख सड़क पर भीड़ लग गई और मीडिया का ध्यान भी इस ओर गया। मीडिया से बात करते हुए उन्होने बताया कि क्रेटा का सेकंड टॉप मॉडल 18.50 लाख में खरीदा था। लेकिन खरीदेने के बाद से ही कार में समस्याएं आने लगी और शोरूम वाले इसे सुलझाने की बजाय मामले को टाल रहे हैं। ऐसे में उनके लिए ये कार एक मुसीबत ही बन गई थी और इसीलिए उन्होने ये तरीका आज़माया। बहरहाल, उम्मीद है कि विरोध के इन अनोखे तरीके के बाद अब शोरूम प्रबंधन और कार कंपनी इस ओर ध्यान देंगे और उनकी शिकायत का निवारण करेंगे।
https://twitter.com/arvindchotia/status/1651435732790288385?s=20