आम आदमी को बड़ा झटका, आज से Toll Tax महंगा, जानें किस हाईवे पर कितनी बढ़ोतरी

Pooja Khodani
Published on -
NHAI toll tax

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।Toll Tax Hike Today. नया महिना शुरू होते ही आम आदमी को बड़ा झटका लगा है।आज से एक्सप्रेसवे और हाइवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। आज 1 अप्रैल 2022 से नेशनल हाईवे ( NHAI) पर टोल टैक्स बढ़ जाएगा।केन्द्र की मोदी सरकार के टोल टैक्स बढ़ाए जाने के फैसले को शुक्रवार रात 12 बजे से ही लागू कर दिया है, आज से टोल टैक्स में करीब 10 से 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।इसका सीधा असर विभिन्न राजमार्गों से होकर जाने वाले सामान के ट्रांसपोर्टेशन और कार सवारों पर होगा, जो एक शहर से दूसरे शहर आमतौर पर ट्रैवल करते रहते है। देशभर मे 816 टोल प्लाजा हैं।

IMD Alert : कई राज्यों में 4 अप्रैल तक बारिश की चेतवानी, उत्तरी-मध्य के 5 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी

इस बढ़ोतरी के बाद पंजाब में कार के लिए टोल 5 से 10 रुपये बढ़ जाएंगे और व्यावसायिक वाहनों को अब 865 रुपये टोल टैक्स देना पड़ेगा।टोल टैक्स की बढ़ी दरों के संबंध में सभी टोल प्लाजा पर नए बोर्ड लगा दिए गए हैं।वही हरियाणा में दरें 10 से 18 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं। इससे कार-जीप, बस, ट्रक-कैंटर का भाड़ा भी बढ़ जाएगा। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों से 1.46 रुपये प्रति किलोमीटर से टोल लिया जा रहा था, जिसे अब 1.61 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से वसूला जाएगा। अन्य मार्गों पर भी टोल टैक्स बढ़ी दरों से वसूला जाएगा।वही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर 155 रूपए टोल टैक्स वसूला जाएगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority) की मानें तो यह वृद्धि सामान्य है और हर साल होती है। हर वर्ष महंगाई दर के अनुसार टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी की जाती है। इस वृद्धि के लिए थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआइ) के आधार पर आकलन किया जाता है और उसी हिसाब से टैक्स बढ़ाने का फैसला किया जाता है। केंद्रीय परिवहन व सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने भी इसे सालाना होने वाली सामान्य प्रक्रिया बताया है। आमतौर पर टोल टैक्स 10 से 18 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर भी सभी कैटेगरी के वाहनों के लिए टोल दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, इसकी रेट लिस्ट जारी कर दी गई है।

कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बढ़े हुए DA के साथ मिलेगा 3 महीने का एरियर, अधिसूचना जारी, बढ़ेगी सैलरी

बिना FASTag लगी गाड़ियों से अब पहले के मुकाबले डबल टोल वसूला लगेगा। पहले बिना FASTag की गाड़ी से 200 टोल लगता था, अब उस गाड़ी से 400 रुपये टोल वसूला जाएगा।जिन लोगों ने अबतक FASTag नहीं करवाया है वे जल्द करवा लें वरना बड़ा नुकसान हो सकता है। बता दे कि FASTag एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल कर गाड़ी की पहचान की जाती है, जैसे ही गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरती है तो ऐसे में गाड़ी पर लगी FASTag के जरिए आपके टोल का भुगतान हो जाता है।

कहां कितनी हुई बढोतरी

  • इस हिसाब से शुक्रवार रात 12 बजे से टोल कंपनियां 8 से 12 फीसदी तक टोल की बढ़ी दरें लागू कर देंगी।
  • इसमें निजी व व्यासायिक वाहनों की टैक्स की दरें अलग होती हैं। यह बढ़ी हुई दरें 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक हो सकती हैं।
  • दिल्ली को जोड़ने वाले हाईवे पर कारों और जीपों के टोल टैक्स में 10 रुपये की बढ़ोतरी।बड़े वाहन के वन-वे टोल में 65 रुपये की बढ़ोतरी ।
  • 59.77km दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कम से कम 10% की वृद्धि।
  • काशी टोल प्लाजा पर सराय काले खां से एक्सप्रेस-वे पर हल्के-मोटर वाहनों को अब 140 रुपए के बजाय 155 रुपए चुकाने होंगे।
  • सराय काले खां से रसूलपुर सीक्रोड प्लाजा तक टोल टैक्स 100 रुपए और भोजपुर के लिए 130 रुपए चुकाना होगा।
  • इंदिरापुरम से हल्के मोटर वाहनों के लिए काशी तक 105 रुपए टोल लगेगा।
  • भोजपुर से यह राशि 80 रुपए तो रसूलपुर सिक्रोद तक 55 रुपए का टोल लगेगा।
  •  इसके बाद नेशनल हाईवे-9 पर डासना से हापुड़ के बीच टोल प्लाजा पर भी फीस 10% तक बढ़ जाएगा।
  • दिल्ली से आगरा नेशनल हाईवे पर भी लोगों को टोल प्लाजा पहले से अब 10% अधिक देना होगा।
  • जो लोग हर महीने की पास पर (40 लोगों के लिए) पहले टोल के रूप में 765 रुपये जमा करते थे वह लोग अब 875 रुपये जमा करेंगे, ऐसे में डेली यात्रा करने वालों पर करीब 110 रुपये का ज्यादा भार पड़ेगा।
  • उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली से जुड़े अधिकतर नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में कम से कम 10% की वृद्धि की गई है। तो कुछ कमर्शियल वाहनों को 65% अधिक चुकाने होंगे।
  • नोएडा-आगरा और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ मेरठ-हरिद्वार हाईवे पर टोल टैक्स नहीं बढ़ेगा। इन हाईवे पर जुलाई से सितंबर के बीच टोल की दरें बढ़ाई जाती हैं।
  • गाजियाबाद में डासना से दुहाई के बीच अब 10 की जगह अब 15 रुपए टोल चुकाना होगा।
  • दुहाई से मवींकला (बागपत) तक 50 की बजाए 55 रुपए, दुहाई से पलवल के छज्जूनगर तक 180 रुपए और डासना से छज्जूनगर तक 165 रुपए का टोल लगेगा।
  • बागपत के मवीकलां से दुहाई तक 55 रुपए और डासना तक 70 रुपए का टोल टैक्स लगेगा।
    हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे
  • बिजनौर के नगीना से काशीपुर (उत्तराखंड) तक कार चालकों को अब 75 के स्थान पर 80 रुपए चुकाने होंगे।
  • हल्के माल वाहक वाहनों को नगीना से काशीपुर तक 130 रुपए, बस-ट्रक को 270 रुपए टोल देना होगा।
  • सहारनपुर-अंबाला हाईवे पर कार चालकों को 220 की जगह 295 रुपए देने होंगे। मालवाहकों को 740 की जगह 814 रुपए टोल देना होगा।
  • कानपुर हाईवे के नवाबगंज टोल प्लाजा पर अब कार चालकों को एक तरफ से 90 रुपए, छोटे कमर्शियल वाहनों को 140 रुपए, बस-ट्रक को 295 रुपए टोल भरना होगा।
  • अयोध्या हाईवे के अहमदपुर टोल प्लाजा पर कार चालकों को 110 रुपए, छोटे कमर्शियल वाहनों को एक तरफ से 175 रुपए देने होंगे।

आम आदमी को बड़ा झटका, आज से Toll Tax महंगा, जानें किस हाईवे पर कितनी बढ़ोतरी आम आदमी को बड़ा झटका, आज से Toll Tax महंगा, जानें किस हाईवे पर कितनी बढ़ोतरी


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News