NITI Aayog report: जानकारी के अनुसार 2050 तक भारत में आने वाले समय में कुल जनसंख्या के लगभग 19.5% बुजुर्ग होंगे, हालांकि अभी यह मात्र 10% ही हैं। आपको बता दें भारत में अभी कुल आबादी के अनुसार 10.40 करोड़ लोग बुजुर्ग हैं। दरअसल अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यानी आंकड़ों की बात की जाए तो 2050 तक हर चौथा भारतीय बुजुर्ग हो जाएगा। आपको बता दें यह आंकड़ा भारत के सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग ने ही दिया है।
वरिष्ठ नागरिक देखभाल में हो रहा सुधार:
हालांकि भारत की बात की जाए तो वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल को लेकर निति आयोग ने एक रिपोर्ट जारी की है। ‘भारत में वरिष्ठ नागरिक देखभाल सुधार’ के नाम से जारी रिपोर्ट में सरकार द्वारा यानि नीति आयोग ने बुजुर्ग देखभाल सेवाओं को विकसित करने के लिए बुजुर्गों के लिए लिक्विडिटी बढ़ाने के साथ, अनिवार्य बचत के लिए रिवर्स मॉर्टगेज सिस्टम शुरू करने का आह्वान किया है।
नीति आयोग का क्या है कहना?
दरअसल इसको लेकर नीति आयोग का कहना ही की आने वाले समय में बुजुर्गों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना होगा। इसको लेकर जारी किए गए पेपर में बताया गया है कि बुजुर्गों का आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बुजुर्ग आबादी को फिर से कुशल बनाना होगा, इसके साथ ही उन्हें सार्वजनिक धन और बुनियादी ढांचे का कवरेज बढ़ाना होगा। वहीं नीति आयोग ने किफायती क्षेत्र के लिए अनिवार्य बचत योजनाएं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।
वहीं भारत में बुजुर्गों को लेकर नीति आयोग ने सुझाव दिए है की, बुजुर्गों की देखभाल के लिए प्रौद्योगिकी और एआई के उपयोग को प्राथमिकता दी जाना चाहिए। साथ ही बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा उत्पादों को डिजाइन कर निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।