RBI का प्रतिबंध, अब एक लाख से ज्यादा राशि नहीं निकाल पायेंगे इस बैंक के ग्राहक

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित एक बैंक पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। बैंक का नाम इंडियन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Indian Mercantile Cooperative Bank Limited) है। RBI के आदेश के मुताबिक अब इस बैंक का ग्राहक अपने खाते से एक लाख रुपये से ज्यादा राशि नहीं निकाल सकेगा।

RBI का ये आदेश आज शनिवार से प्रभावी हो गया।  जानकारी के अनुसार RBI ने आदेश ने प्रतिबंधों का जिक्र करते  हुए कहा कि उक्त सहकारी बैंक अब बिना मंजूरी के कोई ऋण, अग्रिम प्रदान या नवीनीकृत जारी नहीं करेगा और ना ही कोई निवेश कर सकेगा।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....