अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ सकता है महंगा, पढ़ें पूरी खबर

Sanjucta Pandit
Updated on -
madhya-pradesh-bhopal-traffic-lesson-include-in-11th-and-12th-courses-in-madhya-pradesh

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट | ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले लोग हो जाएं सावधान क्योंकि यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल, सरकार ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों पर जुर्माना के साथ-साथ अब लाइसेंस और परमिट निलंबित करने का फैसला लिया है। तो यदि आप ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हैं तो आपको इसके लिए अपना लाइसेंस हमेशा के लिए गंवाना पड़ सकता है। हालांकि, लाइसेंस रद्द करने के लिए भी सरकार की ओर से कुछ कायदे कानून बनाए गए हैं, आइए इस पर एक नजर डालते हैं…

यह भी पढ़ें – झोलाछाप डॉक्टर ने ली मारुति कर्मचारी की जान, PG के बाहर शव फेंक कर हुआ फरार

बता दें कि जो लोग हमेशा ही ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, जिन्हें ऐसा करने की आदत पड़ चुकी है। ऐसे लोगों के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई वाहन चालक एक महीने में तीसरी बार नियम का उल्लंघन करता है तो उसके तहत कार्रवाई की जाएगी और उसका लाइसेंस व परमिट तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। इन तीन महीने में वह खुद गाड़ी नहीं चला सकता और कोई अन्य चालक उस परमिट पर वाहन नहीं चला सकेगा. वहीं, इस तीन महीने की अवधि के बाद लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा। हालांकि, जिसका लाइसेंस और परमिट रद्द किया जाएगा, उसे नए तरीके से बनाना पड़ेगा। जिसमें न सिर्फ समय की बर्बादी होगी बल्कि जुर्माने के अलावा अन्य प्रक्रिया में भी पैसा खर्च होगा। इसके साथ ही चालकों की अलग सूची भी तैयार की जाएगी। जिसका रिकोर्ड विभाग के पास भी सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ें – New Rules: 1 अक्टूबर से हुए पैसों से जुड़े 7 बड़े बदलाव, जनता की जेब पर पड़ेगा असर, पढ़े पूरी खबर

फिलहाल, ये निर्देश विभाग की ओर से सभी आरटीए सचिवों को दिए गए हैं यानी यह नियम कमर्शियल वाहनों पर लागू होगा और गैर-वाणिज्यिक वाहनों के लिए ऐसा कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। बता दें कि करीब 59 हजार व्यावसायिक वाहन पंजीकृत हैं। जिसमें बसें, स्कूल बसें, ट्रक आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – IMD Alert : पहाड़ों पर बर्फबारी, 13 अक्टूबर तक मानसून की वापसी, 3 चक्रवाती सिस्टम-डिप्रेशन एक्टिव, 3 अक्टूबर से 17 राज्यों में भारी बारिश, जानें पूर्वानुमान

दरअसल, इन दिनों सड़क हादसे बहुत ज्यादा हो रहे हैं। जिसके लिए ट्रैफिक नियम बनाया गया है लेकिन इसका पालन सख्ती से नहीं किया जा रहा। जिसके कारण आए दिन कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना होती है। हर दिन कोई-ना-कोई अपनी जान से हाथ धो बैठता है। जिस को काबू में करने के लिए सरकार ने कड़े फैसले लेते हुए अब नियमों का पालन ना करने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई समिति लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया है। जिससे ट्रैफिक नियमों का अच्छे से पालन होगा। इससे जाम की स्थिति भी निर्मित नहीं होगी साथ ही, सड़क हादसे पर कंट्रोल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें – Indore: garba पंडालों में लगातार पहरा दे रहे हैं बजरंग दल के युवा, गैर हिंदू युवक को किया पुलिस के हवाले


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News