Officers Promotion-Transfer 2023 : राज्य में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखी जा रही है। लगातार आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। कार्मिक विभाग द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं।
कार्मिक विभाग, असम द्वारा जारी आदेश के तहत 40 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों को प्रमोशन और तबादले सहित नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
इनके हुए तबादले
- राज्य प्रशासनिक अधिकारी को अधर भुयान को संयुक्त सचिव, असम समझौते विभाग के कार्यान्वयन का प्रभार सौंपा गया है।
- राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी विक्रम देव शर्मा को ज्वाइंट सेक्रेट्री कार्मिक विभाग नियुक्त किया गया है।
- शुभलक्ष्मी डेका को निदेशक, सीमा सुरक्षा और विकास नियुक्त किया गया है।
- मनोज कुमार बरुआ को संयुक्त सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नियुक्त किया गया है।
- आशुमोनी मलकर को जॉइंट सेक्रेटरी स्कूल शिक्षा विभाग नियुक्त किया गया है।
- प्रणव कुमार बोरा को जिला विकास आयुक्त जोरहाट और प्रमुख सचिव थिंगल कचहरी स्वायत्त परिषद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
- भास्कर दास को संयुक्त सचिव आदिवासी मामले का नियुक्त किया गया है।
- कांता दास को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में किया गया है।
- रंजीत स्वर्गएरी को संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास नियुक्त किया गया है।
इनके हुए प्रमोशन
- प्रशांत बरुआ को सीनियर ग्रेड 1 के पे बैंड 4 के तहत 30000 से 110000 सहित ग्रेड पे 16900 रुपए सहित अन्य भत्ते का लाभ दिया जाएगा। यह लाभ उन्हें जिला विकास आयुक्त धेमाजी का प्रभार ग्रहण करने के बाद दिया जाएगा।
- सुरंजना सेनापति को सीनियर ग्रेड 1 के पे बैंड 4 के तहत 30000 से 110000 सहित ग्रेड पर 16900 रूपए सहित अन्य भत्ते का लाभ दिया जाना है। उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सहित संचालक, एलिमेंट्री एजुकेशन के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
यहां देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”442950″ /]