नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। असमंजस की स्थिति के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और महबूबा मुफ्ती समेत उमर अब्दुल्ला को नज़रबंद किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के अलावा सज्जाद लोन को भी नजरबंद किया गया है।
मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने मौजूदा स्थिति को लेकर रविवार शाम श्रीनगर में बैठक की। समाचार चैनल एनडीटीवी ने यह भी बताया कि आज रात से कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाया जा सकता है। 5 अगस्त से श्रीनगर में धारा-144 लगा दी गई है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगी. इस आदेश के मुताबिक भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाएगी और शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे. रैली या सार्वजनिक सभा आयोजित करने पर बैन लगा दिया गया है.
To the people of Kashmir, we don’t know what is in store for us but I am a firm believer that what ever Almighty Allah has planned it is always for the better, we may not see it now but we must never doubt his ways. Good luck to everyone, stay safe & above all PLEASE STAY CALM.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 4, 2019