प्रधानमंत्री 1 अक्टूबर को 5G सर्विस करेंगे लांच, होंगे कई बड़े बदलाव

Sanjucta Pandit
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट | 1 अक्टूबर से देशभर में कई बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को 5G सर्विस लॉन्च करेंगे। बता दें कि राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इस कार्यक्रम को एशिया महादेश में सबसे बड़ा टेलीकॉम, टेक्नोलॉजी फोरम माना जाता है। तो चलिए जानते हैं इसके लांच होने से देश में 5जी सर्विस से जुड़े किन बातों पर इसका असर पड़ेगा और क्या बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं…

यह भी पढ़ें – कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला, मिलेगा नए संशोधित वेतनमान का लाभ, पेंशन भत्ते में 15 फीसद तक की वृद्धि, अक्टूबर से वेतन में होगी वृद्धि

सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि आपके लिए 5जी सर्विस क्या है। दरअसल, यह एक वैश्विक वायरलेस प्रणाम प्रणाली है। जिससे दूरसंचार सेवाएं और आसान हो जाएंगी साथी व्यक्तियों में भी बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, स्विडेन, चीन समेत अन्य कई बड़े देशों में 5G सेवाएं पहले से ही उपलब्ध है लेकिन भारत में इस सेवा को 1 अक्टूबर से लांच किया जाएगा। जो कि 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड देगा। जिससे बड़ा-से-बड़ा वीडियो चंद सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगा। बता दें कि 4G नेटवर्क में 45 mbps इंटरनेट स्पीड होती है लेकिन 5जी के इस सेवा में यह स्पीड बढ़ कर 1 हजार mbps हो जाएगी।

यह भी पढ़ें – Rashifal 29 September 2022 : कन्या में 3 ग्रह विद्यमान, कर्क धनु का भाग्योदय, प्रेम-धन-नौकरी के योग, मेष मिथुन कुंभ रहे सतर्क, जानें 12 राशियों का भविष्यफल

बता दें कि 5G आने के बाद लोगों की बेहतर कॉलिंग सुविधाएं मिलेगी। जिससे कृषि, शिक्षा, परिवहन समेत बड़े-बड़े उद्योगों में बदलाव नजर आने की संभावना जताई जा रही है। 5G नेटवर्क आने से चिकित्सा के क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा। डॉक्टर सीधे अपने रोगी से घर बैठे मुलाकात कर उनके रोक संबंधी जांच करेंगे। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में भी इसका बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। बता दें कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए हेल्थ केयर, वर्चुअल रियालिटी समेत अन्य कई क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर स्कोर ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें – Indore : गरबा पंडाल में मुस्लिम युवकों द्वारा बनाई जा रही थी लड़कियों की फोटो-वीडियो, भेजा जेल

वहीं, 5G नेटवर्क को लेकर भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री ने एक बैठक की। जिसमें मुकेश अंबानी ने कहा कि 5G नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क होगा और दिवाली तक कुछ ही जगहों पर इसकी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके बाद धीरे-धीरे सभी राज्यों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। बता दें कि 5G सेवाओं को पहले चरण के दौरान अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधी नगर, गुड़गांव, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शहर में उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें – CM ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसद की वृद्धि, बढ़कर हुए 38 फीसद, 3 महीने के एरियर्स का होगा भुगतान, खाते में बढ़ेगी राशि


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News