Onion export: सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट पर लगा बैन हटाया, अब चार देशों में कर सकेंगे 54,760 टन प्याज एक्सपोर्ट

Onion export: गुरुवार को केंद्र सरकार ने प्याज व्यापारियों को एक्सपोर्ट करने की परमिशन दे दी है। न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा की, ' चार देशों में 31 मार्च तक व्यापारी तत्काल प्रभाव से 54,760 टन प्याज को एक्सपोर्ट कर पाएंगे। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश को 50000 टन, मॉरीशस को 1200 टन, बहरीन को 3000 टन और भूटान को 560 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी जाती है।'

Rishabh Namdev
Published on -

Onion export: वहीं इसकी अधिक जानकारी देते हुए उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया की यह फैसला विदेश मंत्रालय की रिकमेंडेशन के बाद ही लिया गया है। आपको बता दें की इससे पहले यानि मंगलवार (20 फरवरी) को केंद्र सरकार द्वारा प्याज को एक्सपोर्ट करने पर लगी रोक को निरस्त करने की बात से इनकार किया गया था। दरअसल इसमें सरकार का कहना था की, ‘प्याज की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए इसके निर्यात पर पहले से घोषित समय सीमा 31 मार्च 2024 तक बैन जारी रहेगा।’

40.62% बढ़ गए थे प्याज के दाम:

आपको बता दें की केंद्र सरकार ने 8 दिसंबर 2023 को प्‍याज की बढ़ती कीमतों के चलते प्‍याज के एक्‍सपोर्ट पर रोक लगा दिया था। जिसके कुछ समय बाद ही रोक को हटाने की भी बात सामने आई थी। हालांकि सरकार ने रोक जारी रखी थी। हालांकि इसके कुछ ही समय बाद देश की बड़ी-बड़ी थोक प्याज मंडियों में, 19 फरवरी को प्याज का थोक भाव 40.62% बढ़ गया था और यह 1,800 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुँच गया था, जो इससे पहले यानी 17 फरवरी को मात्र 1,280 रुपए प्रति क्विंटल था। हालांकि अब प्याज व्यापारियों को चार देशों में एक्सपोर्ट करने की परमिशन दे दी गई है।

चुनाव तक प्याज पर रोक लगाई जा सकती है:

दरअसल सरकारी न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, प्याज के एक्सपोर्ट पर अभी भी यानि 31 मार्च के बाद भी सरकार द्वारा रोक लगाई जा सकती है। आपको बता दें की, अगले महीने में देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है ऐसे में अगर मई महीने में मतदान होते है, तो सरकार महंगे प्याज का जोखिम नहीं उठाएगी। हालांकि इस दौरान रबी सीजन में प्याज का प्रोडक्शन कम हो सकता है। खासतौर पर महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इसके प्रोडक्शन पर बड़ा असर हो सकता है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News