PAN Card Alert: पैन कार्ड भारत में महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसका इस्तेमाल आधिकारिक कार्यों और बैंक से जुड़े कार्यों के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है। विभिन्न कामों के लिए पैन कार्ड की जानकारी अलग-अलग जगहों पर दी जाती है। जिसका फायदे साइबर ठग उठाते हैं। आजकल तेजी से इन मामलों में वृद्धि हो रही है। कई मामले भी पैन कार्ड साइबर क्राइम के जुड़े देखने को मिल रहे हैं। इसलिए आपको पैन कार्ड के यूज की हिस्ट्री की जानकारी होनी चाहिए। ताकि यह पता चल सके कि कहीं कोई और इसका गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा।
ऐसे बन सकते हैं साइबर ठगी का शिकार
रिपोर्ट के मुताबिक साइबर ठग आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल करके वित्तीय लेन-देन भी कर सकते हैं। कई मामलों में देखा गया है कि ठगों ने आधार और पैन के जरिए यूजर्स को लाखों का चूना लगाया। PAN Card के जरिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य पर्सनल डीटेल का पता लगाया जा सकता है। साथ ही लोन भी उठाया जा सकता है। यदि आपके साथ ऐसी कोई भी घटना हुई है तो आप इसकी शिकायत ऑफिशियल वेबसाईट incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
ऐसे करें पैन की हिस्ट्री चेक
पैन कार्ड की हिस्ट्री जानने के लिए आपको ईमेल आइडी, डेट ऑफ बर्थ, रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर और PAN Card नंबर की जरूरत होती है। इसके बाद इससे जुड़ी वेबसाईट पर विजिट करें। यहाँ अपनी सारी डिटेल्स सही-सही भरें। उने बाद आपको सारी हिस्ट्री देखने को मिल जाती है।