नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के सभी पेंशनभोगियों (Pensioners) के लिए एक काम की खबर है। 28 फरवरी से पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा कर दें वरना फरवरी और मार्च की पेंशन अटक सकती है या आपको पेंशन (Pension) पाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।अगर इस डेडलाइन से पहले आप अपनी लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा कर देते हैं तो आपकी पेंशन चालू रहेगी। केन्द्र की मोदी सरकार ने 28 फरवरी 2020 लास्ट डेट रखी है, इसके बाद लाइव सर्टिफिकेट जमा नहीं होंगे। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकते है।
MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में परिवर्तन, इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें पूरे हफ्ते का हाल
दरअसल,बीते साल सामान्य तौर पर यह प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर होती है, लेकिन हाल ही में केन्द्र की मोदी सरकार ने पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए जीवन प्रमाण पत्र के जमा करने की तिथि को 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया गया था। इससे पहले इस तिथि को 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 किया गया था। अब सभी पेंशन भोगी 28 फरवरी 2022 तक लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan Patra or life certificate) जमा कर सकते है।खास बात ये है कि यह सर्टिफिकेट जमा की जाने वाली तारीख से लेकर अगले 1 साल तक मान्य रहेगा।

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA के साथ मिलेगा 38692 रुपए का एरियर! जानें कैसे?
बता दे कि कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत होता है पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद बैंक (Bank) जैसे अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना पड़ता है, जिसके बाद ही उन्हें पेंशन दी जाती है।यह प्रमाण पत्र साबित करता है कि आप जीवित है और पेंशन के हकदार है।सरकारी पेंशनर को बिना किसी रुकावट के अपनी पेंशन पाने के लिए हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता होती है। इसी आधार पर आपको अगले साल पेंशन मिलती है।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Details)
- पेंशन मंजूरी डॉक्यूमेंट्स
ऐसे जमा करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट
- जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम (Online Life Certificate Submission) से जमा कर सकते हैं।
- आप https://jeevanpramaan.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें।
- बायोमेट्रिक और ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
- आप ईमेल आईडी (Email ID) या ऐप (App) की मदद से अपना लाइफ सर्टिफिकेट Submit कर दें।
- UDAI द्वारा मान्य फिंगरप्रिंट डिवाइस होना चाहिए।स्मार्टफोन के जरिये ईमेल आईडी और मानकों का उपयोग करते हुए ऐप में बताए गए तरीकों के से जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं।
इन सेवाओं की भी ले सकते है मदद
- भारतीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन, ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से भी सर्टिफिकेट जमा कर सकते है।
- doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login, या ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ मोबाइल एप्लिकेशन, या टोल फ्री नंबर (18001213721 या 18001037188) पर कॉल करके बैंक की डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते हैं।
- आप ऑनलाइन डोर स्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) एलायंस या पोस्ट ऑफिस की डोर स्टेप सेवा की मदद से भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
- वैकल्पिक व्यवस्था में जीवन प्रमाण-पत्र, पोर्टल के साथ इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक या पोस्ट ऑफिस (Indian Post Payment Bank or Post Office) से संपर्क कर नियत शुल्क जमा कर प्राप्त किया जा सकेगा।
- पेंशनर और परिवार पेंशनर को मूलभूत जानकारी जैसे पेंशन आईडी, पेंशन पेमेंट (Pension Payment) ऑर्डर, पेंशन वितरण विभाग, संस्था, बैंक वितरण, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारी पोस्टमैन को उपलब्ध करानी होगी।