CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल, जानिये क्या है सच्चाई

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| सीबीएसई (CBSE) 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 की तारीखों के ऐलान के बाद अब डेटशीट का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है| इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर CBSE 12 वीं 2021 की एक डेट शीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) द्वारा जारी की गई है। सरकार ने इस डेटशीट को फर्जी बताया है और कहा है कि ऐसी खबरों से सचेत रहने की जरूरत है|

दरअसल,. गुरूवार को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 4 मई से 10 जून तक परीक्षा कराए जाने की घोषणा की थी| लेकिन किस दिन और किस तारीख को कौनसा पेपर होगा, इस सम्बन्ध में (डेटशीट) के बारे में अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है| इस बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी डेटशीट वायरल हो रही है|

विद्यार्थी इस डेटशीट से गुमराह होने से बचें। भारत सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय ने इस डेटशीट को फर्जी बताया है। सरकार की फैक्ट चैक ऑर्गेनाइजेशन पीआईबी फैक्ट चैक ( PIB Fact Check ) ने इस डेटशीट को पूरी तरह फेक करार दिया है। पीआईबी ने कहा है कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा का ऐलान किया है जो 4 मई से 10 जून 2021 तक चलेगी|  इस बारे में सीबीएसई ने भी छात्रों को सचेत रहने की सलाह दी है. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के बारे में समय-समय पर छात्रों को जानकारी दी जाएगी|

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News