PM सोमवार को कर सकते हैं लॉकडाउन आगे बढ़ाने का ऐलान, इस बार मिलेगी थोड़ी छूट

PMAY

नई दिल्ली| कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक के लिए देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया है| देश में अब तक कोरोना के 8 हजार 356 मामले सामने आए हैं. वहीं, अब तक 273 लोगों की मौत हो गई है| स्तिथि से निपटने सरकार लॉक डाउन आगे बढ़ा सकती है| हालाँकि इस बार कुछ राहत भी लॉक डाउन के दौरान दी जायेगी, जिससे लोग कम से कम परेशान हो|

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल सोमवार को देश की जनता को संबोधित कर लॉक डाउन आगे बढ़ाने का एलान कर सकते हैं| इस बात की संभावना जताई जा रही है कि फिलहाल देश में दो हफ्ते लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है| इस दौरान कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, मत्स्य पालन, कपड़ा समेत कुछ क्षेत्रों में छूट दिए जाने के आसार हैं| हालांकि लोगों को सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा| देश के नाम सम्बोधन में प्रधानमंत्री लॉक डाउन का ठीक से पालन करने और साफ़ सफाई को लेकर लोगों से अपील कर सकते हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News