PM Kisan : किसानों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए, टोल फ्री नंबर जारी, इन्हें नहीं मिलेगा लाभ, जानें अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
PM Kisan Samman Nidhi 15th installment

PM Kisan : देश के लाखों किसानों के लिए बड़ी खबर है। जल्द उनका इंतजार समाप्त होने वाला है। केंद्र सरकार किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की राशि भेजेगी। हालांकि इससे पहले पीएम किसान को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

देश के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इसके लिए किसानों को केवाईसी करवाना अनिवार्य है। 14वीं किस्त का लाभ देश के 10 करोड़ किसानों को मिलेगा। पीएम मोदी किस्त की राशि इस महीने की आखिरी तारीख तक किसानों के खाते में भेज सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 28 जुलाई को देशभर के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त की राशि का भुगतान किया जा सकता है। बैंक अकाउंट के माध्यम से किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी। फिलहाल इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

2.42 लाख करोड़ से अधिक की राशि वितरित

हालांकि किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को ईकेवाईसी करवाना आवश्यक होगा। किसान ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से ईकेवाईसी करवा सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें जमीन का सत्यापन भी करवाना होगा। 28 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के नागौर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह किसानों को उनकी अगली किस्त की राशि का भुगतान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कलावू लाखों किसानों को मिल रहा है।

कृषि को और परिपूर्ण और किसानों को महत्वपूर्ण आय का लाभ देते हुए उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न बनाने इस योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना के तहत लाभार्थी की पहचान कर उसका सही और सत्यापन डाटा पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाता है। जिसके बाद उनके खाते में इस योजना के तहत राशि भेजी जाती है।

2.42 लाख करोड़ से अधिक की राशि वितरित

इस योजना के तहत 6000 रुपए की राशि किसानों के आधार से जुड़े बैंक खाते में सालाना ₹2000 की 3 समान किस्तों में भेजी जाती है। योजना के तहत 11 करोड से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को विभिन्न हिस्सों के माध्यम से 2.42 लाख करोड़ से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है।

बेनेफिशियरी लिस्ट में किसानों को अपना नाम देखना होगा। वही आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई भी गलती होने पर आपको किस्त का लाभ नहीं मिल सकता है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती की है तो उसे तुरंत सुधार कर ले। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में गलतियां लिस्ट की में नाम होने के बाद खाते में ₹2000 नहीं आएंगे।

हेल्पलाइन नंबर जारी 

वही पीएम किसान योजना संबंधित किसी भी समस्या के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या फिर 1800115526 पर कांटेक्ट कर सकते हैं इसके अलावा 011 2338 1092 पर भी किसान अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News