PM Kisan: किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर, हर महीने मिलेगी 3000 पेंशन, बस करना होगा ये काम, जानें नियम-पात्रता और प्रक्रिया

केंद्र सरकार ने 2019 में पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत की है।इसका लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को हर महीने 55 रुपये जमा करने होते हैं और 60 साल के होने पर हर महीने 3 हजार रुपये की राशि दी जाती है।

PM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Maandhan Yojana 2024: पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप सालाना 6000 के अलावा 3000 रुपए पेंशन पाने चाहते है तो प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एक अच्छा ऑप्शन है, इसके तहत 6000 सालाना पाने वाले किसानों को 3000 रुपए महीना और 36000 सालाना पेंशन का लाभ मिलता है।

खास बात ये है कि पीएम किसान योजना वाले किसानों को किसी खास दस्तावेज की जरूरत नहीं है, बस सीधे रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लेकिन अन्य जिनकी आय 15 हजार (मासिक) है, उन्हें आधार कार्ड,पहचान पत्र,बैंक खाता पासबुक,पत्र व्यवहार का पता,मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।  इसके लिए कुछ नियम और प्रक्रिया है जिन्हें किसानों को फॉलो करना है।

क्या है PM Kisan Maandhan Yojana 

  • दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है, इसमें से एक है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY)। यह 12 सितंबर 2019 में शुरू की गई थी। इसका लाभ कोई भी छोटे और सीमांत किसान ले सकते हैं।पेंशन हासिल करने के लिए किसानों अपनी आयु के मुताबिक इस योजना में हर माह पैसे जमा करने होंगे।यह राशि 55 रुपये से 200 रुपये के बीच होती है।
  • अगर आप पीएम योजना के पात्र है और आपकी उम्र 60 साल से कम है तो आपको भी हर महीने 3000 रुपये मिल सकते हैं। आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।इस स्कीम में आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।

कैसे जमा करनी है राशि

  • यदि कोई 18 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करता है तो उसे हर माह 55 रुपए जमा करना होंगे।इसके लिए आप रोजाना करीब 2 रुपये बचाकर महीने का 55 रुपये जमा करने पर सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं।
  • जो व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करना चाहते है, उसे हर माह 200 रुपए जमा करना होंगे।
  • जब आयु 60 साल हो जाती है तो उसके बाद प्रीमियम के पैसे कटना बंद हो जाते हैं और हर माह 3 हजार रुपये की पेंशन मिलने लगती है।
  • अगर पॉलिसी होल्डर किसान की मौत हो गई तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी (1500 रुपए) रकम मिलती रहेगी।
  • अगर बीच में कोई पॉलिसी छोड़ना चाहता है तो जमा पैसा और उसका साधारण ब्याज मिल जाएगा।

किसे मिलेगा योजना का लाभ

  • किसानों के पास ज्यादा से ज्यादा 2 हेक्टेयर की खेती लायक जमीन होनी चाहिए।
  • जिन किसानों की उम्र 18 से 40 साल है वे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
  • किसानों के पास ज्यादा से ज्यादा 2 हेक्टेयर की खेती लायक जमीन होनी चाहिए।
  • इस योजना में उम्र के हिसाब से रुपये जमा करने होते हैं।60 साल की उम्र होने के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर भी आवेदन कर सकता है।
  • आवेदनकर्ता की मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच और आवेदक आयकरदाता या करदाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए। मोबाइल फोन, आधार नंबर और बचत खाता होना अनिवार्य है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News